कुछ महीनों से सीमेंट सरिया के बाजार में काफी मंदी देखने को मिल रही है। सरिया सीमेंट के मूल्य अक्सर ऊपर नीचे होते रहते हैं अभी लगातार जो कुछ महीनों से सरिया और सीमेंट के मूल्य गिर रहे हैं।
उसका मुख्य कारण स्टील निर्यात करने पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है जिससे घरेलू बाजार में कीमतें घट रही हैं इसके साथ ही साथ लौह अयस्क की कीमतों में भी काफी गिरावट देखी जा रही है।
वही सीमेंट में भी प्रति बोरी 20 से 30 रुपए तक की गिरावट देखी जा रही है इसके साथ ही साथ भवन निर्माण में उपयोग होने वाली अन्य सामग्रियां जैसे की रेत, ईट, गिट्टी इन सभी के मूल्य में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
अगर आपने अपने भवन निर्माण का कार्य बहुत दिनों से रोक रखा है या फिर बजट की परेशानी आ रही है तो यही सही समय है आप अपने भवन निर्माण का कार्य शुरू कर सकते हैं।
अब मानसून भी आने वाला है जिससे सीमेंट सरिया के दाम अभी कुछ महीने और नहीं बढ़ेंगे तो आप इस समय का लाभ उठा कर के अपने भवन निर्माण का कार्य शुरू कर सकते हैं।
मध्यम वर्गीय परिवार के लिए भवन बनाने का काम किसी सपने से कम नहीं होता है अपनी सालों की मेहनत का कुछ हिस्सा बचा कर रखने के बाद ही वह अपने घर का सपना पूरा करते हैं।
आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको भवन निर्माण से जुड़े कुछ रोचक जानकारियां भी देंगे कि कैसे आप अपने घर को मजबूत और टिकाऊ बना सकते हैं।
जिसमें आपकी आने वाली हर पीढ़ी आराम से निवास कर सकेंl और कैसे कुछ टिप्स और ट्रिक्स अपना करके घर बनवाते वक्त अपने पैसे, समय और सामग्रियों की बचत की जा सकेगी चलिए जानते हैं।
भवन निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
भवन निर्माण करने के लिए सबसे पहले नक्शा बनवाएं।
नक्शा किसी सही सिविल इंजीनियर सही बनवाएं।
नक्शा बनवाते वक्त अपने बजट के बारे में भी चर्चा करें।
नक्शा घर में वास्तु शास्त्र के अनुसार ही बनवाएं इसके साथ ही साथ घर रोशनी वाला एवं हवादार हो वैसा नक्शा बनवाएं।
घर बनवाते वक्त भवन निर्माण सामग्री ज्यादा मात्रा में जमा कर ले ताकि काम ना रुके।
घर बनवाने के लिए सही मिस्त्री का चुनाव करें मिस्त्री की जानकारी आपको अपने आसपास के सरिया और सीमेंट के दुकानों के द्वारा आसानी से मिल जाएगी।
घर बनाते वक्त जब मिस्त्री मसालों की मिक्सिंग करेंगे उस समय ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि इस पर ही पूरे घर की मजबूती टिकी होती है सही ढंग से की गई मसालों की मिक्सिंग घर को सालों साल तक मजबूती से टिकाए रखती है।
छत की ढलाई, सीढ़ियों का निर्माण, पिल्लर का निर्माण करने के बाद पानी डालने का कार्य सही तरीके से करना चाहिए अन्यथा सीमेंट सही से अपनी पकड़ नहीं बना पाता है ।
सीमेंट का चुनाव
घर बनाने के लिए हमेशा ब्रांडेड सीमेंट का ही उपयोग करना चाहिए, ब्रांडेड सीमेंट आपको आपके आसपास के बाजार में आसानी से मिल जाएगा।
ब्रांडेड सीमेंट में भी आपको सीमेंट की बोरी के ऊपर लिखा हुआ मैन्युफैक्चरिंग डेट देख कर ही लेना चाहिए क्योंकि कभी-कभी दुकानदार पुराना सीमेंट आपको दे देते हैं जो कि भवन निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं होता है ।
ब्रांडेड सीमेंट में मैन्युफैक्चरिंग डेट अंकित होती है जिसके 3 से 4 महीने के अंदर का सीमेंट आप अपने भवन निर्माण के लिए उपयोग कर सकते है।
इस प्रकार का सीमेंट आपके घर को सुरक्षा प्रदान करेगा और मजबूती से सालों साल तक टिका रहेगा।
नीचे आपको कुछ सीमेंट के मूल्य बता रहे हैं जिससे आपको अपना बजट बनाने में आसानी होगी और अभी सीमेंट का मूल्य काफी गिर चुका है तो ब्रांडेड सीमेंट आपके बजट के अंदर आसानी से आ जाएगा।
कुछ सीमेंट कंपनी के मूल्य
सीमेंट कंपनी | ग्रेड | वज़न | मूल्य |
अंबुजा सीमेंट | 33 Grade | 50 kg | 340-370 |
अल्ट्राटेक सीमेंट | 33 Grade | 50 kg | 390-400 |
श्री सीमेंट | 33 Grade | 50 kg | 350-385 |
एसीसी सीमेंट | 33 Grade | 50 kg | 326-350 |
सरिया का चुनाव
भवन निर्माण करने के लिए आपको अनेकों प्रकार के सरिया आसानी से मिल जाएंगे लेकिन आपको अपने भवन निर्माण के लिए ब्रांडेड सरिया का ही उपयोग करना चाहिए।
अब जब ब्रांडेड सरिया का मूल्य इतना गिर चुका है तो आपके बजट में आसानी से ब्रांडेड सरिया आ जाएगा जो आपके घर को काफी मजबूत बनाएगा ।
ब्रांडेड सरिया भूकंप रोधी होता है इसके साथ ही साथ इसमें सीमेंट और रेत को पकड़ने की क्षमता भी काफी अच्छी होती है।
बाजार में आपको 8mm से लेकर के 40 एमएम तक का सरिया जिसके अंतर्गत 10, 12, 16, 20, 32 एमएम का सरिया आसानी से मिल जाएगा जो आपके लिए भवन निर्माण के लिए तो उपयुक्त होगा ही और यह आपके बजट में भी आ जाएगा।
सरिया में ग्रेड होते हैं जैसे कि Fe-415, Fe-500, Fe-550, Fe-600 इत्यादि। हम नीचे कुछ ब्रांडेड सरिया के मूल्य आपको बता रहे हैं जिससे आपको अपने बजट के अनुसार सरिया चुनने में आसानी हो चलिए देखते हैं।
कुछ ब्रांडेड सरिया का भाव
टाटा टीएमटी सरिया का भाव
सरिया नाम सरिया की कीमत
टाटा टीएमटी बार 8 मिमी ₹ 89
टाटा टीएमटी बार 10 मिमी ₹ 91
टाटा टीएमटी बार 12 मिमी ₹ 89
टाटा टीएमटी बार 16 मिमी ₹ 88
टाटा टीएमटी बार 20 मिमी₹ 88
टाटा टीएमटी बार 25 मिमी ₹ 88
कामधेनु सरिया का भाव
सरिया नाम सरिया की कीमत
कामधेनु सरिया 8 मिमी ₹ 92
कामधेनु सरिया 10 मि.मी ₹ 91
कामधेनु सरिया 12 मि.मी ₹ 89
कामधेनु सरिया 16 मि.मी ₹ 90
कामधेनु सरिया 20 मि.मी ₹ 90
कामधेनु सरिया 25 मिमी ₹ 90
जिंदल सरिया का भाव
सरिया नाम सरिया की कीमत
जिंदल सरिया 8 मिमी ₹ 98
जिंदल सरिया 10 मिमी ₹ 97
जिंदल सरिया 12 मिम ₹ 95
जिंदल सरिया 16 मिमी ₹ 96
जिंदल सरिया 20 मिम ₹ 96
जिंदल सरिया 25 मिमी ₹ 97
निष्कर्ष
हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से अभी सरिया और सीमेंट के मूल्य में जो गिरावट हुई है उसके बारे में चर्चा की है।
इसके साथ ही साथ यह भी बताया है कि अभी सही समय है अपना भवन निर्माण करने का तो अगर आप अपना भवन निर्माण करना चाह रहे हैं तो इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।