Gold Rate Today: सोना हुआ महंगा, जानें आज क्या चल रहा है भाव?

शादियों का सीजन आ चुका है, ऐसे में लोगों के द्वारा खरीदारी करना कोई बड़ी बात नहीं है. सभी लोग बड़े शौक से इस समय में खरीदारी किया करते हैं. शादियों के सीजन में सोना, चांदी, कपड़े, और मिठाईयां इत्यादि की खरीदारी बड़े ही जोरों शोरों से की जाती है. 

लेकिन इस खरीदारी के साथ ही साथ अधिक पैसों की भी बचत कर ली जाए तो कैसा रहेगा? यदि आप सोच रहे हैं कि यह कार्य असंभव है तो आप को इस बात का अनुमान हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के पश्चात हो जाएगा कि आप कितने गलत है.

अभी समय लगन का चल रहा है. इस वजह से लोगों के द्वारा सोने की खरीदारी बहुत ही बड़े स्तर पर की जा रही है.

यदि आप सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो इसके कीमतों पर एक बार नजर अवश्य से डाल ले. 

जानिए आज के मूल्य

यदि आप सोना खरीदने के लिए प्रीपेयर हो चुके हैं तो फिर आगे की खबर पर आपको जरूर से जरूर गौर फरमाना चाहिए.

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिसके परिणाम स्वरुप सोने तथा चांदी की खरीदारी में तेजी नजर आ रही है.

सोने के मूल्य में तो उतार-चढ़ाव लगा ही रहता है. ऐसे में शुक्रवार को इसके मूल्यों में ₹31 की वृद्धि हुई और यह ₹53,924 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुका था.

इसके अलावा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2023 में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव ₹31 अर्थात 0.06% की तेजी के साथ ₹53,924 प्रति 10 ग्राम हो चुका है. 

दिल्ली सर्राफा बाजार का क्या हाल रहा?

वैश्विक बाजार के इस उतार-चढ़ाव के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के मूल्यों में तेजी को साफ तौर से देखा जा सकता है. क्योंकि गोल्ड ₹473 की वृद्धि के साथ ₹54,195 प्रति 10 ग्राम के मूल्य पर उपलब्ध हो चुका है.

पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड ₹53,722 प्रति 10 ग्राम के मूल्य पर बाजारों में उपलब्ध था. सोने की तरह ही चांदी के मूल्य में भी ₹1216 का उछाल देखा गया है, और यह ₹66,064 के हिसाब से प्रति किलो बाजार में बेची जा रही है.

जाने दिलीप परमार ने क्या कहा?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने इस तेजी पर अपनी राय रखी है और कहा है कि मुद्रास्फीति के नीचे आने के संकेत डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने तथा सोने की मजबूत हाजिर मांग के परिणाम स्वरूप घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में सामान्य रूप से वृद्धि देखी गई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना वृद्धि के साथ $1,801.25 प्रति औंस और चांदी वृद्धि के साथ ही $22.73 प्रति औंस के हिसाब से निर्धारित की गई थी.

जाने नवनीत दमानी ने क्या कहा?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिंस शोध नवनीत दमानी ने इस विषय पर कहा है कि फेडरल रिजर्व के माध्यम से ब्याज दरों में धीमी वृद्धि की संभावना प्रबल है.

इसके साथ ही साथ अमेरिका में मुद्रास्फीति के कम होने के संकेत के परिणाम स्वरूप डॉलर कमजोर भी हो चुके हैं, तथा बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में स्थिरता साफ तौर से देखी जा सकती है.

गोल्ड, एक इन्वेस्टमेंट का जरिया

यदि गोल्ड को इन्वेस्टमेंट का एक जरिया कहा जाए तो यह अनुचित नहीं होगा, क्योंकि बहुत सारे लोग गोल्ड को इन्वेस्टमेंट के तौर पर भी प्रयोग करते हैं.

जब गोल्ड का मूल्य कम होता है तब इसे खरीद करके वे रख लेते हैं, तत्पश्चात जब गोल्ड के मूल्यों में वृद्धि होती है तो फिर उसी समय में पुनः से बाजारों में बेचने के लिए उपलब्ध करवा देते हैं.

इस प्रकार से बगैर कुछ किए ही बढ़ती महंगाई के साथ-साथ उनके मुल्यो में वृद्धि हो जाती है. जिससे की बहुत सारे लोग इस तरीके को प्रयोग में लाते हैं और बगैर कुछ किए ही अपने पैसों को बढ़ा लेते हैं.

स्वर्ण आभूषण, एक सर्वोत्तम उपहार

लोग एक दूसरे को अपना प्रेम तथा स्नेह जताने के लिए उपहार दिया करते हैं. जिसमे से स्वर्ण आभूषण को यदि कोई व्यक्ति उपहार के स्वरुप में किसी को प्रदान करता है, तो यह सर्वोत्तम उपहार में शुमार हो जाते हैं.

इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति किसी को स्वर्ण आभूषण देता है, तो वह उसके स्नेह का भी पात्र बन जाता है. इस प्रकार से किसी भी मित्र या फिर सगे संबंधी को खुश किया जा सकता है.

हालांकि इस महंगाई भरे दौर में ऐसे स्वर्ण आभूषणों को खरीद कर उपहार के स्वरुप में यदि कोई व्यक्ति देता है तो यह कोई मामूली बात नहीं होती है, क्योंकि स्वर्ण के आभूषण कितने मंहगे होते हैं इसका अनुमान प्रत्येक व्यक्ति को होता ही है.

शादियों के सीजन में सर्वाधिक डिमांड होती है

यदि बात की जाए शादियों के मौसम की तो इस समयावधि में आभूषणों की बहुत ही बड़े स्तर पर डिमांड किए जाते हैं, क्योंकि दुल्हन के साथ-साथ शादी में आने वाले मेहमान भी आभूषण को खरीदते हैं.

इतना ही नहीं शगुन के तौर पर भी आभूषण को शादियों के समय में दिया जाता है. जिस वजह से इसकी डिमांड में बहुत ही ज्यादा वृद्धि हो जाती है.

शादियों के सीजन में मुख्य रूप से सोना तथा चांदी के मूल्यों में वृद्धि हो जाती है.

ऐसे में जब स्वर्ण आभूषणों के मूल्य कम होते हैं, तभी इसे खरीदने में समझदारी होती है.

किंतु लगन के समय में केवल स्वर्ण आभूषण या फिर चांदी को ही नहीं खरीदा जाता है, अपितु और भी बहुत सारे चीजों की खरीदारी की जाती है.

जैसे कि नए नए कपड़े, सौंदर्य उत्पादन, आकर्षक दिखने हेतु विभिन्न विभिन्न प्रोडक्ट्स भी इन दिनों खूब बिकते हैं.

सोने की गुणवत्ता जानें

जब भी सोने के आभूषण बनाए जाते हैं तो उसमें 22 कैरेट गोल्ड या फिर 18 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि 24 कैरेट का गोल्ड इतना ज्यादा मुलायम होता है कि उससे आभूषण बनाना संभव नहीं होता है.

इस वजह से इसमें थोड़े से अन्य धातु के अंश जैसे कि एलमुनियम तांबा टिन इत्यादि को मिलाया जाता है तब जाकर कहीं पर आभूषण को बनाना संभव हो पाता है.

इसके अतिरिक्त सोने में और भी बहुत सारे गुण पाए हेट हैं। जैसे कि इसमें तन्यता का गुण होता है जो कि इसे पतले से पतले तार की आकार लेने में सहायता प्रदान करता है.

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सोने के मूल्यों को लेकर के जो नई अपडेट है उससे संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है.

हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपको बेहद पसंद आई होगी.

Leave a Comment