Saria Cement Rate: घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी

घर बनाने वाले लोगों के लिए बहुत खुशी की खबर है, इन दिनों लगातार सरिया सीमेंट की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. आज के इस महंगाई भरे दौर में जहां लोग खुद की जरूरत पूरी नहीं कर पा रहे हैं.

ऐसे में अगर आप गृह निर्माण कार्य के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बता दे की यह समय आपके लिए बहुत ही सही है, अभी आप कम लागत में घर बना सकते हैं. 

सरिया सीमेंट की कीमत आए दिन बदलती रहती है, इसलिए जब कभी भी आप निर्माण कार्य को शुरू करने लगे तो उससे पहले उस दिन की नई कीमत के बारे में जरूर पता कर लें.

आज के इस लेख में हम आप सभी को सरिया सीमेंट की नई कीमत के बारे में बताने वाले हैं.

यदि आप घर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

सरिया सीमेंट के दामों में आयी गिरावट 

सरिया सीमेंट की कीमत कुछ महीनों पहले आसमान की ऊंचाई छू रही थी. पर अब इसमें बहुत हद तक राहत देखने को मिल रही है.

वर्तमान समय में सरिया सीमेंट की कीमत में भारी गिरावट आई है. इस वक्त आप अपने घर बनाने के कार्य को शुरू करते हैं तो अच्छी बचत हो सकती है.

निर्माण कार्य में पैसे बचाने का यह बहुत ही सुनहरा मौका है.

अभी प्रति बोरी सीमेंट में 10 से 20 रुपए की बचत कर सकते हैं और प्रति टन सरिया में 1000 रुपए की बचत कर सकते हैं. 

उत्तर प्रदेश में सीमेंट की कीमत 

यदि आप उत्तर प्रदेश से हैं तो आपके लिए बहुत ही खुशी की खबर है, वर्तमान समय में सरिया और सीमेंट की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है.

इस वक्त आप निर्माण कार्य में अच्छे पैसों की बचत कर सकते हैं.

बिरला सीमेंट की कीमत पहले ₹400 प्रति बोरी थी पर अब इसमें ₹20 की कमी आई है और अब यह ₹380 प्रति बोरी मिल रही है.

अल्ट्राटेक सीमेंट ₹410 प्रति बोरी मिल रही थी जो कि अब घटकर 390 रुपए प्रति बोरी हो गई है.

एसीसी ब्रांड सीमेंट की कीमत ₹450 थी जो कि अब घटकर ₹430 हो गई है.

अंबुजा सीमेंट की कीमत पहले ₹370 थी पर अब यह घटकर 360 रुपए प्रति बोरी हो गई है. 

सरिया का भाव 

इस महंगाई भरी दौर में घर बनाना बहुत ही कठिन कार्य है.

यदि आप निर्माण कार्य के बारे में प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दे की वर्तमान समय में सरिया की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है.

इसमें प्रति टन ₹1000 की कमी देखी गयी है. इससे पहले इसकी कीमत प्रति टन ₹70000 थी.

घर बनाने का यह बहुत ही सुनहरा मौका है और वर्तमान समय में आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं. 

अच्छी सरिया की कीमत और विशेषता 

1.  जिंदल पैंथर टीएमटी बार 

जिंदल पैंथर टीएमटी भारत के सबसे प्रमुख सरिया ब्रांड में से एक है.

यह अपने शानदार क्वालिटी की टीएमटी सरिया के लिए जाना जाता है. यह भारत में काफी लोकप्रिय है, इस सरिया की मांग पूरे देश में बहुत ज्यादा होती है.

इसकी कीमत भी थोड़ी सस्ती होती है, जिससे कि हर तरह के लोग इसे खरीद सकते हैं.

विभिन्न आकारों की सरिया की प्रोडक्शन जिंदल पैंथर टीएमटी के द्वारा की जाती है जो कि निर्माण के कार्य में इस्तेमाल की जाती है. 

विशेषता 

जिंदल स्टील की रेलिंग प्रक्रिया दुनिया की सबसे बड़ी मॉर्गन रेलिंग मिल में की जाती है.

इसमें आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाता है जिससे कि अच्छी गुणवत्ता वाले सरिया की उत्पादन होती है.

इस सरिया में समांतर रिब पैटर्न होता है जोकि सीमेंट के साथ अच्छी बोंडिंग बनाने में मदद करती है. 

2. कामधेनू टीएमटी बार 

कामधेनु टीएमटी बार भी भारत के प्रमुख सरिया ब्रांड में से एक है.

यह लिमिटेड कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्रीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्वालिटी की टीएमटी छड़ का निर्माण करती है.

कामधेनू टीएमटी लिमिटेड उच्च गुणवत्ता वाली सरिया की प्रोडक्शन करती है जोकि निर्माण के कार्य में लगने वाले हर तरह के आकार की होती है. 

विशेषता 

कामधेनु टीएमटी बार भूकंप रोधी और संक्षारण प्रतिरोधी है क्योंकि यह नमनीय और काफी मजबूत होती है.

इसमें ज्यादा तापमान सहने की क्षमता होती है, यह कंक्रीट पेस्ट के साथ अच्छी बोंडिंग बनाती है.

3. श्याम टीएमटी बार 

श्याम टीएमटी बार भी भारत के प्रमुख सरिया ब्रांड में से एक है.

यह भी निर्माण कार्य में लगने वाले सभी तरह के आकार की सरिया का उत्पादन करती हैं.

इसकी गुणवत्ता भी उच्च स्तर की होती है. इसकी स्थापना 1953 में की गयी थी.

इसका हेड क्वार्टर कोलकाता पश्चिम बंगाल में है. इसकी उत्पादन क्षमता 0.75 एमटीपीए है. 

विशेषता 

श्याम टीएमटी बार समांतर रिब पैटर्न का होता है. यह छड़ सीमेंट के साथ अच्छी बोंड बनाता है, यह एक अच्छी गुणवत्ता वाली सरिया हैं. 

4. इएसएसआर टीएमटी बार 

इएसएसआर टीएमटी बार सरिया भी भारत के प्रमुख ब्रांड में से एक है.

यह भी अपने ग्राहकों को निर्माण कार्य में लगने वाली सभी आकार की सरिया अच्छे गुणवत्ता के साथ उत्पादन कर देती हैं.

इसकी स्थापना 1969 में हुई थी इसका हेड क्वार्टर मुंबई महाराष्ट्र में है और इसकी उत्पादन क्षमता 10 एमटीपीए है. 

विशेषता 

यह सरिया भी कंक्रीट पेस्ट के साथ अच्छी बोंड बनाती है.

यह एक अच्छी गुणवत्ता वाली सरिया है. इसकी कीमत बाजार में कम है, इसीलिए इसे हर तरह के लोग खरीद सकते हैं. 

5. विजा स्टील टीएमटी बार 

विजा स्टील टीएमटी बार भी भारत के प्रमुख सरिया ब्रांड में से एक है.

यह भी निर्माण के कार्य में लगने वाली सभी तरह की सरिया अच्छी गुणवत्ता के साथ उत्पादन करती है.

इसकी स्थापना 2003 में हुई थी, इसका हेड क्वार्टर बंगाल में है और इसकी उत्पादन क्षमता 0.5 एमटीपीए हैं.

विशेषता 

वीजा स्टील टीएमटी बार कम लागत में हर जगह उपलब्ध है इसे हर तरह के लोग अपने घर के निर्माण कार्य में लगा सकते हैं. 

निष्कर्ष 

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी को सरिया सीमेंट की नई कीमत के बारे में जानकारी दी है.

यदि आप घर बनाने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए सही है. वर्तमान समय में आप कम लागत में निर्माण कार्य कर सकते हैं और पैसे बचा सकते हैं.

यदि आप उत्तर प्रदेश से हैं तो फिर आप ऊपर बताए गए सरिया और सीमेंट के रेट पता करके घर बनाने का कार्य शुरू कर सकते हैं क्यूंकि अभी इनको आप सस्ते में खरीद सकते हैं.

Leave a Comment