Sariya Cement Bhav 2023: आज औंधे मुंह सीधे गिरे सरिया सीमेंट के दाम, आज हुआ इतने रूपये सस्ता

कुछ समय से लगातार भवन निर्माण सामग्रियों के मूल्य में गिरावट देखी जा रही है और मॉनसून के आ जाने के कारण अभी कुछ दिन और भवन निर्माण सामग्रियों के मूल्य नहीं बढ़ेंगे इस अवसर का लाभ वह लोग उठा सकते हैं जिन्होंने अपने भवन निर्माण का कार्य बहुत दिनों से रोके रखा है। 

भवन निर्माण सामग्रियों के मूल्य अक्सर बदलते रहते हैं लेकिन इस वर्ष कुछ महीनों से लगातार सीमेंट और सरिया के मूल्य में गिरावट देखी जा रही है इसके साथ ही साथ रेत, गिट्टी और ईट के मूल्य में भी गिरावट हो चुकी है।

सरिया के मूल्य गिरने का एकमात्र कारण सरकार द्वारा स्टील पर निर्यात शुल्क बढ़ाना माना जा रहा है इसी कारण से घरेलू बाजार में सरिया के मूल्य गिर गए हैं और सीमेंट के दाम भी प्रति बोरी 20 से 30 रुपए नीचे आ गए हैं।

आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे अभी सीमेंट और सरिया का मूल्य क्या चल रहा है और आप कैसे कम बजट में अपना घर बना कर इस समय का लाभ उठा सकते हैं।

इसके साथ आप को घर के लिए कुछ जरूरी जानकारियां देंगे ताकि आपका घर कम समय एवं कम बजट में तैयार कर सकें, तो चलिए जानते हैं।

भवन निर्माण करने के लिए

भवन निर्माण करने से पहले भवन का नक्शा तैयार करवाएं ताकि बार-बार होने वाली तोड़फोड़ से बचा जा सके और समय, सामग्री एवं पैसों की बर्बादी ना हो।

नक्शा बनवाने के पहले ही इंजीनियर को सही तरीके से अपना बजट एवं घर में किस प्रकार के कमरे होने चाहिए और हर कमरे में हवा एवं रोशनी पर्याप्त मात्रा में हो इसके बारे में भी बताएं।

घर बनवाने के लिए किसी एक्सपर्ट मिस्त्री का चुनाव करे एक्सपर्ट मिस्त्री आपको अपने घर के आस-पास के सीमेंट के दुकान में आसानी से मिल जाएंगे क्योंकि दुकानदार के पास हर अच्छे मिस्त्री का नंबर रहता है।

अभी जब भवन निर्माण सामग्रियों के अंतर्गत सीमेंट, सरिया और अन्य सामग्रियों के मूल्य गिर चुके हैं तो आप घर बनवाने के लिए ब्रांडेड चीजों का ही इस्तेमाल करें।

अपने घर के आस-पास के बाजार में सही दुकान के बारे में पता करें जिससे आपको ब्रांडेड सीमेंट और सरिया खरीदने में परेशानी ना हो।

घर बनाते वक्त भवन निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों को सही तरीके से एक जमा कर ले ताकि घर का काम ना रुके क्योंकि सामग्री सही वक्त पर नहीं मिलने के कारण मिस्त्री बैठ जाते है जिससे पैसे और समय दोनों की बर्बादी होती है।

सही सीमेंट का चुनाव कैसे करें?

सबसे पहले बाजार में जाकर के ब्रांडेड सीमेंट की दुकान में आप सीमेंट के बारे में पता करें की वहां कौन कौन से ब्रांड के सीमेंट है उसके बाद उन सभी सीमेंट का मूल्य पता करें।

उसके बाद आपके बजट में जो सीमेंट आ रहा है सीमेंट की बोरी में मैन्युफैक्चरिंग डेट देखें अगर सीमेंट ज्यादा पुराना तो दुकानदार से नहीं सीमेंट की बोरियों की मांग करें क्योंकि ज्यादा पुराना सीमेंट का अगर उपयोग आप अपने भवन निर्माण के लिए करेंगे तो यह आपके लिए बाद में परेशानी का कारण बन सकता है। 

पुराने सीमेंट की बोरियों में रेत और छड़ को पकड़ने की क्षमता काफी कम हो जाती है और पानी भी सही मात्रा में नहीं सोख पाता है जिससे घर कुछ ही दिनों बाद जगह-जगह से छूटने एवं झड़ने लगता है। 

बाजार में आपको नॉन ब्रांडेड सीमेंट काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध हो जाएगा लेकिन एक बार अगर आपने अपने घर में यह सीमेंट का इस्तेमाल कर दिया तो यह ज्यादा दिनों तक टिकता नहीं है। 

हम या नीचे आपको कुछ सीमेंट के नाम और मूल्य बता रहे हैं जिससे आपको अपना बजट बनाने में आसानी हो और आप सही प्रकार के सीमेंट का चुनाव कर सकें।

सीमेंट में भी कई प्रकार के ग्रेड होते हैं लेकिन हम यहां आपको नीचे 33 ग्रेड के सीमेंट के बारे में और उसके मूल्य बता रहे हैं तो चलिए जानते हैं।

कुछ सीमेंट कंपनी के मूल्य 

सीमेंट कंपनीग्रेड वज़न मूल्य 
अंबुजा सीमेंट33 Grade50 kg340-370
अल्ट्राटेक सीमेंट33 Grade50 kg390-400
श्री सीमेंट33 Grade50 kg350-385
एसीसी सीमेंट33 Grade50 kg326-350

सरिया कैसा चुने

सरिया घर को मजबूती प्रदान करता है इसीलिए सरिया का मजबूत होना जरूरी है इसीलिए आप ब्रांडेड सरिया का ही चुनाव करें। अभी ब्रांडेड सरिया काफी सस्ता हो चुका है इसीलिए यह आपकी बजट में बहुत ही आसानी से फिट हो जाएगा आप अपने आसपास की ब्रांडेड सीमेंट और सरिया की दुकान पर जाएं जहां दुकानदार आपको अनेकों प्रकार के सरिया के बारे में बताएगा जिसमें से आप अपने घर के लिए सही सरिया का चुनाव करें ।

बाजार में आपको अलग-अलग ग्रेड के सरिया मिलेंगे हर ग्रेड से सरिया के लचीलापन एवं मजबूती का चुनाव होता है जैसे कि Fe-415, Fe-500, Fe-550, Fe-600

यह सभी ब्रांडेड सरिया के ग्रेड हैं इसके साथ ही साथ आपको 8 एमएम, 10 एमएम, 12 एमएम, 16 एमएम से लेकर के 40 एमएम तक का सरिया बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।

लेकिन आप घर बनाने के लिए 8 दिन से लेकर के 20 एमएम तक के सरिया का इस्तेमाल अपने घर के लिए कर सकते हैं घर में अलग-अलग प्रकार के सरिया का इस्तेमाल होता है। 

ब्रांडेड सरिया में लचीलापन एवं चमक काफी ज्यादा होती है ब्रांडेड सरिया को अगर आप मोड़ लेंगे तो यह मुड़ जाएगा लेकिन टूटेगा नहीं।

इसकी अपेक्षा नॉन ब्रांडेड सरिया बहुत ही आसानी से टूट जाता है और यह कबाड़ वाले लोहे को पिघलाकर बनाया जाता है ब्रांडेड सरिया भूकंप रोधी होता है।

जबकि नॉन ब्रांडेड सरिया भूकंप रोधी बिल्कुल भी नहीं होता है हम नीचे आपको कुछ ब्रांडेड सरिया के मूल्य बता रहे हैं ताकि आप अपना बजट आसानी से बना सके और अपनी हर की मजबूती का भी ध्यान रखें।

कुछ ब्रांडेड सरिया का भाव

टाटा टीएमटी सरिया का भाव

सरिया नाम सरिया की कीमत

टाटा टीएमटी बार 8 मिमी ₹ 89

टाटा टीएमटी बार 10 मिमी ₹ 91

टाटा टीएमटी बार 12 मिमी ₹ 89

टाटा टीएमटी बार 16 मिमी ₹ 88

टाटा टीएमटी बार 20 मिमी₹ 88

टाटा टीएमटी बार 25 मिमी ₹ 88

कामधेनु सरिया का भाव 

सरिया नाम सरिया की कीमत

कामधेनु सरिया 8 मिमी ₹ 92

कामधेनु सरिया 10 मि.मी  ₹ 91

कामधेनु सरिया 12 मि.मी ₹ 89

कामधेनु सरिया 16 मि.मी  ₹ 90

कामधेनु सरिया 20 मि.मी  ₹ 90

कामधेनु सरिया 25 मिमी ₹ 90

जिंदल सरिया का भाव

सरिया नाम सरिया की कीमत

जिंदल सरिया 8 मिमी ₹ 98

जिंदल सरिया 10 मिमी ₹ 97

जिंदल सरिया 12 मिमी ₹ 95

जिंदल सरिया 16 मिमी ₹ 96

जिंदल सरिया 20 मिमी ₹ 96

जिंदल सरिया 25 मिमी ₹ 97

निष्कर्ष 

हमने आज अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको भारत में अभी सीमेंट सरिया के मूल्य कम हुए हैं इसके बारे में बताया है इसके साथ ही साथ सीमेंट सरिया के मूल्य भी बताएं जिससे आप अगर अपना घर बनाने जा रहे हैं तो आपको आसानी हो।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। हमारे आर्टिकल में अब तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment