Sariya Cement Rate: सरिया सीमेंट हुआ भारी गिरावट, सपनों का घर बनाने का है सुनहरा अवसर, जानिए नए रेट्स (13/05/2023)

भवन निर्माण करने के लिए सुनहरा अवसर सीमेंट और सरिया के मूल्य में हुई भारी गिरावट, जिससे कम बजट में घर तैयार हो जाएगा। एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिए अपना घर एक सपने जैसा होता है।

जिसके लिए वह कई सालों से अपनी कमाई का एक हिस्सा रखते जाते हैं ताकि वह एक बहुत खूबसूरत घर बनवा सकें जिसमें वह और उनका परिवार आराम से रह सकें l

यूं तो कंस्ट्रक्शन मैटेरियल के भाव अक्सर बदलते रहते हैं और ज्यादातर ऊंचे दामों पर ही मिलते हैं।

लेकिन कुछ महीनों से कंस्ट्रक्शन मैटेरियल के अंतर्गत सीमेंट एवं सरिया का मूल्य काफी कम हो गया है। जिससे घर बनाने वाले लोगों को अपना समय बर्बाद ना कर इस मौके का लाभ उठाना चाहिए।

भवन निर्माण केलिए तो बहुत सी सामग्रियों की आवश्यकता होती है और अक्सर भवन निर्माण करने के उपरांत बजट बढ़ जाता है।

लेकिन अभी सीमेंट एवं सरिया के मूल्य में काफी गिरावट आया है जिससे जिन लोगों ने भवन निर्माण का कार्य रोक रखा है वह अपना कार्य शुरू कर सकते हैं।

हम आज अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको सही सीमेंट एवं सही सरिया पहचानने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देंगे।

इसके साथ ही साथ कम बजट में भवन निर्माण कैसे करें यह भी बताएंगे, तो बने रहे हमारे आर्टिकल में और जानिए अभी बाजार में सरिया एवं सीमेंट का मूल्य क्या चल रहा है।

सरिया कैसे पहचाने?

बाजार में अलग अलग ब्रांड के सरिया मिलेंगे इसके अलावा नॉन ब्रांडेड सरिया की भी भरमार है लेकिन आपको भवन निर्माण के लिए ब्रांडेड सरिए का ही चुनाव करना चाहिए क्योंकि ब्रांडेड सरिया भूकंप रोधी होता है एवं यह लचीला भी होता है।

जबकि  नॉन ब्रांडेड सरिया  कबाड़ वाले लोहे को पिघलाकर बनाया जाता है जो कि भूकंप रोधी नहीं होता साथ ही साथ इसका इस्तेमाल अगर भवन निर्माण के लिए किया जाए तो कुछ दिनों में यह  जंग लग कर जगह जगह से टूटने लगता है।

जिससे घर कमजोर होने लगता है वही ब्रांडेड सरिया घर की पकड़ को सालों साल मजबूत बनाए रखता है और सीमेंट एवं रेत में अपनी पकड़ मजबूती से बनाए रखता है।

बाजार में आपको आसानी से ब्रांडेड सरिया के अंतर्गत अलग-अलग ग्रेड  के सरिया मिल जाएंगे जैसे कि Fe 415, Fe-500, Fe-550, Fe 600 यह सभी सरिया के ग्रेड हैं।

जितना कम ग्रेड का सरिया होगा वह उतना ही कम कठोर एवं लचीला होगा उसे आसानी से मोड़ा जा सकेगा।

लेकिन अगर बहुमंजिला इमारत का निर्माण करना है तो आपको अच्छे ग्रेड का सरिया ही चुनना होगा।

इसके अलावा बाजार में आपको 8 एमएम, 10 एमएम, 12 एमएम, 16 एमएम, 20 एमएम, 25 एमएम, 40 एमएम तक का सरिया दुकान में आसानी से मिल जाएगा।

इनमें से केवल 40 एमएम का सरिया का उपयोग बड़े-बड़े कंस्ट्रक्शन में किया जाता है जैसे बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स, पुल, पुलिया, बड़ी इमारत, एयरपोर्ट, विद्यालय,कचहरी इत्यादि जगह पर इसके अलावा सारे सरिया का उपयोग भवन निर्माण के लिए किया जाता है।

ब्रांडेड सरिया खरीदने में आपको पैसे तो जरूर ज्यादा लगेंगे लेकिन यह घर को मजबूती सालों साल प्रदान करेगा, ताकि आपके आने वाली पीढ़ी भी इसमें आराम से निवास कर सकेंl

अब हम जानते हैं बाजार में पाए जाने वाले कुछ ब्रांडेड सरिए का भाव ताकि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से लाभ मिले।

अगर आप ब्रांडेड दुकान में जाएंगे तो आपको सरिया के साथ एक सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें आपको यह ज्ञात होगा कि सरिया को किस प्रकार से बनाया गया है।

कुछ ब्रांडेड सरिया का भाव

टाटा टीएमटी सरिया का भाव

सरिया नाम सरिया की कीमत

टाटा टीएमटी बार 8 मिमी ₹ 89

टाटा टीएमटी बार 10 मिमी ₹ 91

टाटा टीएमटी बार 12 मिमी ₹ 89

टाटा टीएमटी बार 16 मिमी ₹ 88

टाटा टीएमटी बार 20 मिमी₹ 88

टाटा टीएमटी बार 25 मिमी ₹ 88

कामधेनु सरिया का भाव 

सरिया नाम सरिया की कीमत

कामधेनु सरिया 8 मिमी ₹ 92

कामधेनु सरिया 10 मि.मी ₹ 91

कामधेनु सरिया 12 मि.मी ₹ 89

कामधेनु सरिया 16 मि.मी ₹ 90

कामधेनु सरिया 20 मि.मी ₹ 90

कामधेनु सरिया 25 मिमी ₹ 90

जिंदल सरिया का भाव

सरिया नाम सरिया की कीमत

जिंदल सरिया 8 मिमी ₹ 98

जिंदल सरिया 10 मिमी ₹ 97

जिंदल सरिया 12 मिमी ₹ 95

जिंदल सरिया 16 मिमी ₹ 96

जिंदल सरिया 20 मिमी ₹ 96

जिंदल सरिया 25 मिमी ₹ 97

सही सीमेंट कैसे चुने?

भवन निर्माण के लिए सीमेंट सबसे जरूरी सामग्री है इसकी सही जानकारी आपके घर को मजबूत और टिकाऊ बनाएगी।

इसके साथ ही साथ सालों साल आपके घर को रिपेयरिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। बाजार में आपको ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड दोनों तरह के सीमेंट मिल जाएंगे।

लेकिन अगर आप अपना घर थोड़ा महंगा बनाना चाहते हैं तो ब्रांडेड सीमेंट का ही उपयोग करें।नॉन ब्रांडेड सीमेंट का उपयोग घर बनाने के लिए नहीं करना चाहिए।

इस सीमेंट में सरिया और रेत को पकड़ने की शक्ति नहीं के बराबर रहती है। नॉन ब्रांडेड सीमेंट से अगर घर का निर्माण करेंगे तो घर कुछ ही दिनों में जगह जगह से टूटने एवं झड़ने लगेगा।

बाजार में आपको ब्रांडेड सीमेंट की बोरी आसानी से मिल जाएगी अभी प्रति बोरी 20 से 30 रुपए तक कम हो चुकी है।

हमने ऊपर आपको कुछ ब्रांडेड सीमेंट के नाम बताए हैं, जिससे आप समझ पाएंगे कि आपके बजट में कौन सा सीमेंट आएगा ।

भवन निर्माण के लिए जरूरी बातें

भवन निर्माण करने से पहले भवन का नक्शा तैयार करवा ले। भवन का नक्शा तैयार करने में आपको थोड़े पैसे खर्च होंगे।

लेकिन एक बार नक्शा बनवा लेने के बाद आपके भवन निर्माण में बार-बार होने वाली तोड़फोड़ से बचा जा सकता है। जिसमें आपके पैसे और समय दोनों की बचत होगी।

कंस्ट्रक्शन मैटेरियल को ज्यादा मात्रा में पहले से जमा करके रखें वरना कभी-कभी मटेरियल अचानक से मार्केट में मिलना बंद हो जाता है।

जिससे आपके भवन निर्माण में रुकावट ना आए ।सीमेंट एवं सरिया अच्छी कंपनी का सुनीता की आपके घर को सालों साल मजबूती प्रदान हो।

सीमेंट एवं सरिया अच्छी कंपनी का लें ताकी आपके घर को सालों साल मजबूती प्रदान हो।

निष्कर्ष

हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से अभी बाजार में सीमेंट एवं सरिया का भाव क्या चल रहा है इसकी जानकारी दी है।

इसके साथ ही साथ सही सीमेंट और सही सरिया का चुनाव कैसे करें इसके बारे में भी चर्चा की है। हम आशा करते हैं कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment