Sariya Cement Rate: सरिया सीमेंट हुआ भारी गिरावट, सपनों का घर बनाने का है सुनहरा अवसर, जानिए नए रेट्स (09/05/2023)

Sariya Cement Rate: अभी लगातार कुछ महीनों से कंस्ट्रक्शन मैटेरियल के मूल्यों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है अगर आपने अपने घर बनाने के काम को बहुत दिनों से रोक रखा है और बढ़े हुए दामों के कारण आप शुरुआत नहीं कर पा रहे थे तो यह सही एवं सुनहरा मौका है।

आपके लिए क्योंकि भवन निर्माण सामग्रियों के अंतर्गत सीमेंट और सरिया दोनों के मूल्य अभी गिरे हुए हैं और लोग इस अवसर का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठा रहे हैं सीमेंट सरिया के मूल्य में कब  उछाला आ जाए यह कहना मुश्किल है। लेकिन अभी मूल्य में गिरावट होने के कारण कम बजट में घर निर्माण का कार्य पूरा हो सकता है।

जहां सीमेंट की प्रति बोरी में 20 से ₹30 की गिरावट देखी जा रही है वही सरिया के मूल्यों में भी काफी गिरावट देखने को मिली है।

आज हम आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कुछ ब्रांडेड कंपनियों के भाव इसके साथ ही साथ आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे कि कैसे आप भवन निर्माण करने के लिए कुछ आसान से टिप्स अपनाकर के अपना समय एवं पैसा दोनों बचा सकते हैं।

इसके साथ ही साथ जानेंगे कैसे चुने सही सरिया और सही सीमेंट ताकि आपके सपनों का घर सालो साल तक मजबूती से टिका रहे और आपकी आने वाली पीढ़ियां उसमें आराम से रह सकें,तो चलिए जानते हैं.

Sariya Cement Rate 09/05/2023

Sariya Cement Rate: भवन निर्माण करने से पहले भवन निर्माण से जुड़ी सामग्रियों और उसको पहचानने का तरीका आना चाहिए नहीं तो आप गलत सामग्री और सही सामग्री में पहचान नहीं कर पाएंगे l 

आजकल बाजार में आपको नकली सामान असली सामान के दाम में आसानी से बेच दिया जाएगा और घर तो कोई रोज-रोज नहीं बनता ताकि उसकी सभी जानकारियां हो इसीलिए अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको भवन निर्माण से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे।

 अगर आप अपना घर बनाने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपने घर का एक नक्शा तैयार करें नक्शा किसी इंजीनियर से बनवाएं और इंजीनियर को अपने बजट के बारे में पहले ही बता दें ताकि वह आपके बजट के अनुरूप ही आपका घर का नक्शा तैयार करें।

 घर का नक्शा तैयार करने में आपके कुछ पैसे तो जरूर खर्च होंगे लेकिन आगे जाकर के आपको समझ में आएगा कि आपने अपने समय और पैसे की बचत की क्योंकि बिना नक्शा के अगर आप घर बनाना जाएंगे तो अक्सर आपको घर में तोड़फोड़ करना पड़ेगा जिसे समय को बर्बाद होगी और आपकी सामग्रियां भी बर्बाद होगी।

कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सही दुकान से ले और उसे जांच परख कर ले, हम नीचे आपको कंस्ट्रक्शन मैटेरियल कैसे लें  इसके बारे में विस्तृत रूप से बताएंगे।

कंस्ट्रक्शन की सामग्रियों को ज्यादा इकट्ठा करके रख ले क्योंकि कभी-कभी कंस्ट्रक्शन सामग्रियां अचानक से खत्म हो जाती है जिससे मजदूर बैठ जाते हैं और आपका नुकसान हो जाता है ।

घर में हर जगह अलग-अलग रेट और अलग-अलग एमएम का सरिया इस्तेमाल किया जाता है जैसे जमीन की नींव  के लिए ,पिल्लर के लिए एवं सीढ़ियों और  छत ढलाई के लिए आपको हर जगह अलग-अलग m.m. के छड़ का इस्तेमाल होगा।

 सही सीमेंट कैसे चुने

अगर आप सीमेंट से जुड़ी जानकारी चाहते हैं तो सही सीमेंट चुनने का एकमात्र उपाय है कि आप किसी ब्रांडेड सीमेंट के शोरूम में जाकर के सीमेंट की बोरी को खुलवा कर या फिर उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट देख कर ही सीमेंट को पहचान सकते हैं।

मैन्युफैक्चरिंग डेट के 3 से 4 महीने के अंदर सीमेंट का इस्तेमाल कर लेना चाहिए अन्यथा सीमेंट की पकड़ कमजोर हो जाती है इसके अलावा बाजार में आपको नकली सीमेंट आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी।

लेकिन सही सीमेंट का चुनाव करने के लिए आप पहले सीमेंट को छूकर देखें अगर छूने में सीमेंट काफी चिकना एवं ठंडक का अहसास देता है तो वह सीमेंट असली है।

इसके अलावा अगर सीमेंट को पानी में डालते  है तो वह तुरंत नहीं घुलेगा बल्कि वह पानी में तैरने लगेगा। अभी बाजार में प्रत्येक ब्रांडेड सीमेंट के मूल्य में गिरावट देखने को मिल रही है आप इस अवसर का लाभ उठाएं और जल्द से जल्द अपने भवन निर्माण का कार्य शुरू करें।

कुछ सीमेंट कंपनी के मूल्य Sariya Cement Rate:

सीमेंट कंपनीग्रेड वज़न मूल्य 
अंबुजा सीमेंट33 Grade50 kg340-370
अल्ट्राटेक सीमेंट33 Grade50 kg390-400
श्री सीमेंट33 Grade50 kg350-385
एसीसी सीमेंट33 Grade50 kg326-350

सरिया का चुनाव कैसे करें Sariya Cement Rate:

Sariya Cement Rate: आपको बाजार में सही ग्रेड और सही एमएम का सरिया चुनना होगा बाजार में आपको 8एमएम ,10 एमएम, 12 एमएम, 16 एमएम, 20 एमएम, 32 एमएम, 40 एमएम तक का सरियाआसानी से मिल जाएगा।

इसके अलावा आप को Fe-415 Fe-500 Fe-550 Fe 600 इस प्रकार के सरिया मिलेंगे जिन्हें ग्रेड कहां जाता है। जितना कम ग्रैड  का सरिया होगा वह उतना ही लचीला और कम कठोर होगा लचीला होने के कारण सरिया जल्दी टूटता नहीं बल्कि आसानी से मुड़ जाता है।

वहीं बाजार में आपको नॉन ब्रांडेड सरिया भी आसानी से मिल जाएंगे जो ब्रांडेड सरिया के मुकाबले मूल्य में काफी कम भी होंगे लेकिन नॉन ब्रांडेड सरिया को आप भूल कर भी अपने भवन निर्माण में ना लगाएं क्योंकि यह कुछ महीनों बाद जगह-जगह से टूटने और सीमेंट झड़ने लगता है

 नॉन ब्रांडेड सरिया में सीमेंट और रेत की पकड़ने की शक्ति  बिल्कुल ना के बराबर होती है इसके साथ ही साथ लोकल सरिया भूकंप रोधी नहीं होते हैं ।

आप लोकल सरिया को देख कर के आसानी से पहचान जाएंगे क्योंकि यह देखने में ही पुराना और जंग लगा हुआ दिखता है इसके साथ ही साथ इसका रंग भी आपको देखने में मटमैला लगेगा, जिससे आप आसानी से नॉन ब्रांडेड सरिया पहचान जाएंगे।

अगर आप ब्रांडेड दुकान में जाएंगे तो वहां सरिया के साथ आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जिससे आपको सरिया के बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में पता चल जाएगा।

कुछ ब्रांडेड सरिया का भाव Sariya Cement Rate:

टाटा टीएमटी सरिया का भाव

सरिया नाम सरिया की कीमत

टाटा टीएमटी बार 8 मिमी ₹ 89

टीएमटी बार 10 मिमी ₹ 91

टीएमटी बार 12 मिमी ₹ 89

टाटा टीएमटी बार 16 मिमी ₹ 88

टीएमटी बार 20 मिमी₹ 88

टाटा टीएमटी बार 25 मिमी ₹ 88

कामधेनु सरिया का भाव 

सरिया नाम सरिया की कीमत

कामधेनु सरिया 8 मिमी ₹ 92

कामधेनु” सरिया 10 मि.मी  ₹ 91

सरिया 12 मि.मी  ₹ 89

सरिया 16 मि.मी  ₹ 90

कामधेनु सरिया 20 मि.मी  ₹ 90

कामधेनु सरिया 25 मिम ₹ 90

जिंदल सरिया का भाव

सरिया नाम सरिया की कीमत

जिंदल सरिया 8 मिमी ₹ 98

सरिया 10 मिमी ₹ 97

जिंदल सरिया 12 मिमी ₹ 95

सरिया 16 मिम ₹ 96

सरिया 20 मिमी ₹ 96

जिंदल सरिया 25 मिमी ₹ 97

निष्कर्ष

हमने आज अपने आर्टिकल के माध्यम से सरिया और सीमेंट के मूल्य में गिरावट के बारे में चर्चा की है इसके साथ ही साथ हमने कुछ ब्रांडेड कंपनी के सरिया और सीमेंट के मूल्य अपने आर्टिकल के माध्यम से अपने पाठकों के लिए जारी किया है।

ताकि वे  घर बनाने के सही तरीके जाने और अपना घर कम बजट में और कम समय में तैयार करें। हम आशा करते हैं कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। हमारे आर्टिकल में अंतर्गत बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment