Sariya Cement ka Rate: सरिया सीमेंट हुआ रिकार्डतोड़ सस्ता, ये हुये तरो-ताजा रेट

भवन निर्माण सामग्रियों में अक्सर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है जैसे कि अभी भवन निर्माण सामग्रियों के अंतर्गत सीमेंट और सरिया इन दोनों के दाम में गिरावट देखी जा रही है।

अगर आप भवन निर्माण करने जा रहे हैं तो इस समय आप अपना घर बनवाते हैं तो काफी कम बजट में आपका भवन बन जाएगा।

अभी सीमेंट के प्रति बोरी में दाम 10 रुपए से लेकर के 20 रुपए तक कम हुए हैं। वही आपको ब्रांडेड सरिया 92000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगा।

इसके अलावा अलग-अलग ब्रांड के सरिया जैसे टाटा टीएमटी बार सरिया आपको 88 हजार रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगा।

इसके अलावा कामधेनु सरिया, जिंदल सरिया सभी ब्रांडेड सरिया का मूल्य आपको काफी नीचे गिरा हुआ अभी बाजार में उपलब्ध मिलेगा।

आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको मकान बनाने के लिए जरूरी सामग्रियों के बारे में बताएंगे इसके साथ ही साथ जानेंगे कम बजट में भी आप अपना घर अच्छा कैसे बना सकते हैं। चलिए जानते हैं।

भवन निर्माण के लिए जरूरी टिप्स

भवन निर्माण से पहले अपनी जमीन का नक्शा इंजीनियर से बनवा लेना चाहिए।

इंजीनियर को सबसे पहले अपना बजट बताएं ताकि वह आपके बजट के अंदर ही आपके घर का नक्शा बना दे।

नक्शा बन जाने से घर बनवाते वक्त अलग से तोड़फोड़ होने से बचा जा सकता है।

कंस्ट्रक्शन मैटेरियल पहले से जमा करके रख ले। जिससे मजदूरों को घर बनाने के समय सामान का इंतजार ना करना पड़े। जिससे समय और पैसे की बर्बादी ना हो।

सीमेंट और सरिया को सही ढंग से जमा करके रखें ताकि बार-बार ना खरीदना पड़े।

ब्रांडेड सीमेंट एवं ब्रांडेड सरिया का ही इस्तेमाल करें।

सरिया कैसे पहचाने

आजकल बाजार में दो तरह के सरिया उपलब्ध है एक ब्रांडेड एक नॉन ब्रांडेड, नॉन ब्रांडेड सरिया को कबाड़ वाले लोहे को पिघलाकर बनाया जाता है।

जिसमें सीमेंट और रेत को पकड़ने की शक्ति बिल्कुल ना के बराबर होती है जो घर बनाने के कुछ ही महीनों बाद जगह-जगह से टूटने और चटकने लगता है। 

नॉन ब्रांडेड सरिया भूकंप रोधी नहीं होता है। जबकि ब्रांडेड सरिया भूकंप रोधी होता है यह सीमेंट और रेत के साथ अपनी पकड़ मजबूती से बनाए रखता है।

आपको बाजार में आजकल अलग-अलग ग्रेड के सरिया आसानी से मिल जाएंगे जिस प्रकार के सरिया काग्रेड होगा उस प्रकार की ही उसकी गुणवत्ता होगी।

कम ग्रेड वाला ब्रांडेड सरिया कम लचीला और कम कठोर होता है यह आसानी से मुड़ जाता है। जबकि अगर आप नॉन ब्रांडेड सरिया उपयोग करेंगे तो वह मोड़ने की बजाये टूट जाएगा। 

बाजार में आपको Fe -415, Fe-500, Fe-550, Fe 600 इन सभी ग्रेड के सरिया मिल जाएंगे। इसके साथ ही साथ सरिया आपको बाजार में 8 एमएम, 10 एमएम, 12 एमएम ,16 एमएम, 20 एमएम, 32 एमएम एवं 40 एमएम तक का मिल जाएगा।

इनमें से सभी सरिया का उपयोग भवन निर्माण के लिए किया जाता है केवल 40 एमएम के सरिया का इस्तेमाल बड़े-बड़े कंस्ट्रक्शन में किया जाता है।

जैसे पुल,पुलिया, हॉस्पिटल, बड़े-बड़े स्कूल, कॉलेज, मॉल, बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स, होटल ,एयरपोर्ट, बड़े-बड़े रेलवे स्टेशन इत्यादि।

कुछ ब्रांडेड सरिया का भाव

टाटा टीएमटी सरिया का भाव

सरिया नाम सरिया की कीमत

टाटा टीएमटी बार 8 मिमी ₹ 89

टाटा टीएमटी बार 10 मिमी ₹ 91

टाटा टीएमटी बार 12 मिमी ₹ 89

टाटा टीएमटी बार 16 मिमी ₹ 88

टाटा टीएमटी बार 20 मिमी₹ 88

टाटा टीएमटी बार 25 मिमी ₹ 88

कामधेनु सरिया का भाव 

सरिया नाम सरिया की कीमत

कामधेनु सरिया 8 मिमी ₹ 92

कामधेनु सरिया 10 मि.मी ₹ 91

कामधेनु सरिया 12 मि.मी ₹ 89

कामधेनु सरिया 16 मि.मी ₹ 90

कामधेनु सरिया 20 मि.मी ₹ 90

कामधेनु सरिया 25 मिम ₹ 90

जिंदल सरिया का भाव

सरिया नाम सरिया की कीमत

जिंदल सरिया 8 मिमी ₹ 98

जिंदल सरिया 10 मिमी ₹ 97

जिंदल सरिया 12 मिमी ₹ 95

जिंदल सरिया 16 मिमी ₹ 96

जिंदल सरिया 20 मिमी ₹ 96

जिंदल सरिया 25 मिमी ₹ 97

सही सीमेंट का चुनाव कैसे करें?

भवन निर्माण के लिए सही सीमेंट का चुनाव करना भी बहुत ही जरूरी है क्योंकि सीमेंट भवन निर्माण में इस्तेमाल होने वाली एक ऐसी सामग्री है।

जिसका सही होना बहुत ज्यादा जरूरी है। मार्केट में आपको नकली सीमेंट बहुत आसानी से मिल जाएंगे जिसकी क्वालिटी बहुत ही खराब होती है। 

सही सीमेंट का चुनाव करने के लिए सबसे पहले आपको ब्रांडेड सीमेंट की दुकानों में जाना होगा जहां पर आपको सीमेंट की बोरी के ऊपर मैन्युफैक्चरिंग डेट लिखा हुआ आसानी से दिख जाएगा।

मैन्युफैक्चरिंग डेट के तीन से चार महीने बाद तक आप सीमेंट का उपयोग कर सकते हैं अगर सीमेंट ज्यादा पुराना है तो उसका उपयोग अपना घर बनाने के लिए बिल्कुल भी ना करें ऐसा सीमेंट घर बनाने के लिए सही नहीं होता है।

इसके अलावा अगर आप सीमेंट की पहचान करना चाहते हैं तो बोरी खोल करके सीमेंट को छू कर देखें, अगर सीमेंट छूने में चिकना एवं ठंडक का अहसास देता है तो यह सीमेंट बहुत ही उपयुक्त है आपके भवन निर्माण के लिए। 

इसके अलावा सीमेंट को जब आप पानी में डालेंगे तो वह पानी में घुलने की बजाय तैरने लगेगा , जिससे यह पता चलता है कि यह सीमेंट अच्छे ब्रांड का है और एकदम उपयुक्त है आपके भवन निर्माण के लिए।

कुछ सीमेंट कंपनी के मूल्य 

सीमेंट कंपनीग्रेड वज़न मूल्य 
अंबुजा सीमेंट33 Grade50 kg340-370
अल्ट्राटेक सीमेंट33 Grade50 kg390-400
श्री सीमेंट33 Grade50 kg350-385
एसीसी सीमेंट33 Grade50 kg326-350

निष्कर्ष

हमने आज अपने आर्टिकल के माध्यम से सीमेंट और सरिया के मूल्य में कितनी गिरावट हुई है इसकी जानकारी प्रदान की है इसके साथ ही साथ भवन निर्माण से जुड़े कुछ जानकारी दि हैं ताकि आप उसका लाभ उठा सकें। 

भवन निर्माण में बहुत सामग्रियों का उपयोग होता है। किंतु सीमेंट और सरिया दो ऐसी सामग्रियां हैं जिनका बजट बहुत ज्यादा होता है तो अभी सही मौका है भवन निर्माण करने का, जिस से कम बजट में आपका घर बनकर तैयार हो जाएगा।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment