Sariya Cement ka Rate: सरिया सीमेंट हुआ रिकॉर्ड तोड़ सस्ता

Sariya Cement ka Rate: भवन निर्माण करने जा रहे हैं तो इस मौके का फायदा आप भी उठाएं अभी सीमेंट सरिया के मूल्यों में भारी गिरावट देखी जा रही हैं।

भवन निर्माण सामग्री में अक्सर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवार के घर बनाने का सपना अक्सर अधूरा ही रह जाता है।

इस वक्त सरिया और सीमेंट के दामों में काफी गिरावट देखी जा रही है जिससे वे लोग जिन्होंने भवन निर्माण का कार्य काफी दिनों से रोक रखा है अपना कार्य शुरू कर सकते हैं।

घर बनाने के लिए सीमेंट, बजरी, रेत और सरिया यह सभी आवश्यक सामग्रियां है इसके अलावा भी सामग्रियों का उपयोग भवन निर्माण में होता है।

परंतु यह सभी बहुत ही आवश्यक सामग्री है जिनके बिना भवन निर्माण का कार्य शुरू भी नहीं हो सकता है।

आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि अभी सीमेंट और सरिया का भाव मार्केट में क्या चल रहा है।

इसके साथ ही साथ जानेंगे कैसे आप सही सीमेंट सही सरिया का चुनाव करें, ताकि आप जो भवन निर्माण कराने जा रहे हैं वह काफी मजबूत और टिकाऊ हो तो चलिए जानते हैं।

भवन निर्माण के लिए

भवन निर्माण करने के लिए सबसे पहली प्राथमिकता घर का मजबूत एवं टिकाऊ होना होता है और इसी के अंतर्गत लोग सही सीमेंट और सही सरिया का इस्तेमाल करके घर को मजबूती देते हैं ताकि उस घर में उनकी आने वाली पीढ़ी अभी आराम से रह सकेंl

घर बनाने के लिए उसकी जानकारी होना भी काफी आवश्यक है अन्यथा गलत तरीके से और गलत सामग्रियां लगा कर के बनवाने से घर खराब भी बन जाता है।

इसलिए अच्छी कंपनी का सीमेंट और सरिया इस्तेमाल करना चाहिए। अभी बाजार में सरिया के दाम में काफी गिरावट देखी जा रही है।

अभी बाजार में ब्रांडेड सरिया की कीमत लगभग 75,000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से चल रही है जबकि आपको सीमेंट की अलग-अलग ब्रांड के बोरी में कीमतों में बदलाव देखने को मिलेगा किसी सीमेंट की बोरी में 10 रुपए कम हुए हैं तो किसी बोरी में 20 रुपए कम हुए हैं।

बाजार में आपको दो तरह के सरिया मिलेंगे एक ब्रांडेड और एक नॉन ब्रांडेड, इसीलिए भवन निर्माण के समय सरिया, सीमेंट इन सभी वस्तुओं का चुनाव सही ढंग से करना चाहिए।

सरिया का भाव

अभी बाजार में टाटा टिस्कन के सरिए का भाव जहां 85000 से शुरू होकर के 92000 रुपए प्रति टन के हिसाब से उपलब्ध है।

वही कैप्टन टीएमटी केसरिया का भाव 82 हजार से शुरू होकर के 87 हजार रुपए प्रति टन के हिसाब से बाजार में उपलब्ध है।

इसके बाद कामधेनु सरिया का मूल्य लगभग 89000 रुपए प्रति टन से शुरू होकर के 97000 रुपए प्रति क्विंटल तक है।

फिर जिंदल पैंथर सरिया 90000 से 99 हजार रुपए प्रति टन है और रथी सरिया 90000 से शुरू होकर के 95000 रुपए प्रति टन के हिसाब से बाजार में उपलब्ध है।

सरिया में 8mm, 10 एमएम, 12 एमएम, 16 एमएम, 20 एमएम, 25 एमएम इन सब सरिया का इस्तेमाल भवन निर्माण के लिए किया जाता है।

इसके अलावा 40 एमएम तक का सरिया भी बाजार में उपलब्ध है परंतु उसका इस्तेमाल बड़े-बड़े कंस्ट्रक्शन हॉस्पिटल, मॉल, पुल ,स्कूल, ऑफिस इन सभी जगहों पर किया जाता है।

अब हम नीचे जानेंगे सभी कंपनियों के 8 से लेकर के 25 एमएम सरिया तक की कीमत अभी बाजार में क्या है।

सरिया के मूल्य

टाटा टीएमटी सरिया

सरिया नामसरिया की कीमत प्रति किलो  
टाटा टीएमटी बार 8 मिमी₹ 89
टाटा टीएमटी बार 10 मिमी₹ 91
टाटा टीएमटी बार 12 मिमी₹ 89
टाटा टीएमटी बार 16 मिमी₹ 88
टाटा टीएमटी बार 20 मिमी₹ 88
टाटा टीएमटी बार 25 मिमी₹ 88

कामधेनु सरिया का भाव

सरिया  नामसरिया की कीमत
कामधेनु सरिया 8 मिमी₹ 92
कामधेनु सरिया 10 मि.मी₹ 91
कामधेनु सरिया 12 मि.मी₹ 89
कामधेनु सरिया 16 मि.मी₹ 90
कामधेनु सरिया 20 मि.मी₹ 90
कामधेनु सरिया 25 मिमी₹ 90

जिंदल सरिया का मूल्य

सरिया  नामसरिया की कीमत
जिंदल सरिया 8 मिमी₹ 98
जिंदल सरिया 10 मिमी₹ 97
जिंदल सरिया 12 मिमी₹ 95
जिंदल सरिया 16 मिमी₹ 96
जिंदल सरिया 20 मिमी₹ 96
जिंदल सरिया 25 मिमी₹ 97 

सही सीमेंट की पहचान कैसे करें?

बाजार में आपको सही सीमेंट की पहचान करने के लिए सबसे पहले उसका क्वालिटी एवं उसका ब्रांड देखना होगा।

अगर अच्छे ब्रांड का सीमेंट है तो वह पानी में जल्दी नहीं घुलेगा बल्कि पानी के ऊपर तैरता रहेगा। इसके अलावा सही सीमेंट छूने में चिकना एवं ठंडक का एहसास दिलाएगा।

अगर सीमेंट को निकालते वक्त उसमें बड़े-बड़े गांठ हो तो वह सीमेंटो काफी पुराना है। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो सीमेंट के बोरे में उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट लिखी होती है।

मैन्युफैक्चरिंग डेट के 3 महीने के भीतर भीतर सीमेंट का इस्तेमाल हो जाना चाहिए अन्यथा उसकी पकड़ उतनी मजबूत नहीं रहेगी और वह घर में इस्तेमाल करने के कुछ ही दिनों बाद से झड़ने लगेगा। जिससे आपको परेशानी उठानी होगी।

कुछ ब्रांडेड सीमेंटके मूल्य 

सीमेंट कंपनीग्रेड वज़न मूल्य 
अंबुजा सीमेंट33 ग्रेड50 kg340-370
अल्ट्राटेक सीमेंट33 ग्रेड50 kg390-400
श्री सीमेंट33 ग्रेड50 kg350-385
एसीसी सीमेंट33 ग्रेड50 kg326-350

निष्कर्ष

हमने आज अपने आर्टिकल के माध्यम से सीमेंट सरिया के मूल्य के बारे में चर्चा की है इसके साथ ही साथ भवन निर्माण करने वाले लोग किस प्रकार सही सीमेंट और सही सरिया की पहचान करें इसकी जानकारी प्रदान की है।

अभी सीमेंट और सरिया का मूल्य गिरा हुआ है इसलिए भवन निर्माण करने वाले लोग इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। हमारे आर्टिकलमें अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment