Aaj Ka Gehu Rate: गेहूं का आज का मंडी भाव

इस साल गेहूं की फसल काफी अच्छी हुई है और गेहूं की बढ़ती निर्यात से किसानों को काफी फायदा भी हुआ है। मगर गेहूं के निर्यात से सरकार की गेहूं खरीद कम हो गई है जिस वजह से सरकार ने गेहूं के निर्यात पर कुछ नियमों को लागू किया है जिसके पश्चात गेहूं की कीमत कम होती दिखाई दे रही है।

हालांकि वर्तमान समय में किसानों ने गेहूं की फसल बेच दी है और दूसरी फसल की खेती में लग गए हैं मगर इसके बावजूद मंडी में रोजाना गेहूं की फसल पर ₹100 से ₹300 का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

अगर आप आज का गेहूं रेट पता करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

आज का गेहूं का रेट 2023

आज भारत के अलग-अलग गेहूं मंडियों में गेहूं की कीमत ₹4000 प्रति क्विंटल चल रही है। गेहूं एक ऐसी फसल है जिसकी कीमत मंडी में चल रही मांग पर निर्भर करती है। आपको बता दें कि मंडी में फसल की कीमत रोजाना ऊपर नीचे होती रहती है।

आमतौर पर जब कोई नई फसल मंडी में आती है तो उसके सीजन में उसकी फसल बहुत महंगी बिकती है मगर धीरे-धीरे जब मंडी में वह फसल फैल जाती है तो उसकी कीमत नियंत्रण में आ जाती है।

अगर हम बात करें गेहूं के फसल की तो गेहूं का सीजन खत्म हो चुका है इस वजह से गेहूं की कीमत अब नियंत्रण में आ चुकी है। लगभग सभी किसानों ने अपने गेहूं की फसल को बेच दिया है और अब नई गेहूं के फसल की आवक मंडी में बनी हुई है।

आपको बता दें कि गेहूं की अलग-अलग वैरायटी होती है जिसकी कीमत क्वालिटी के हिसाब से बदलती है और इतना ही नही गेहूं कि कीमत क्षेत्र के हिसाब से भी बदलती है। इस साल गेहूं कि फसल मंडी में खुलते ही अधिक निर्यात के कारण ₹4000 प्रति क्विंटल तक चली गई थी। मगर सरकार के निर्यात नीति में परिवर्तन करने के बाद गेहूं की कीमत अब नियंत्रण में आ चुकी है।

वर्तमान समय में भारत के अलग-अलग मंडियों में गेहूं की कीमत क्या चल रही है इसे समझने के लिए कुछ मंडियों में चल रहे गेहूं के रेट की जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –

  • यूपी और मेरठ में मंडी के गेहूं का अधिकतम भाव ₹2750 प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • आगरा मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव ₹2700 प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • कानपुर मंडी में गेहूं की कीमत ₹1850 प्रति क्विंटल चल रही है।
  • नागपुर मंडी में गेहूं की कीमत ₹2600 प्रति क्विंटल चल रही है।
  • अकोला मंडी में गेहूं की कीमत ₹2670 प्रति क्विंटल चल रही है।

अभी गेहूं की कीमत क्या चल रही है?

आपको बता दें कि गेहूं की कीमत मंडी पर निर्भर करती है। मंडी में अलग-अलग फसल की कीमत रोजाना ऊपर नीचे होती रहती है। इसके अलावा आपको बता दें कि मंडी में किसी फसल की कीमत सीजन पर निर्भर करती है।

वर्तमान समय में गेहूं का सीजन खत्म हो गया है इस वजह से इसकी कीमत और तेजी से कम हो रही है। सबसे अच्छा गेहूं शरबती गेहूं माना जाता है जिसकी कीमत मंडी में ₹4000 प्रति क्विंटल पर खुली थी जो अब ₹2600 प्रति क्विंटल से ₹2800 प्रति क्विंटल के बीच चल रही है।

सबसे अच्छा गेहूं कहां होता है?

भारत में मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के कुछ क्षेत्र में गेहूं बड़े पैमाने पर होता है। भारत में सबसे अधिक गेहूं उत्तर प्रदेश राज्य में होता है।

इसके अलावा शरबती गेहूं को सबसे बेहतरीन क्वालिटी का गेहूं माना जाता है। इसके अलावा गेहूं की और भी वैरायटी होती है जिसकी कीमत गुणवत्ता के अनुसार अलग-अलग होती है। अगर हम भारत में पाए जाने वाले कुछ सबसे बेहतरीन गेहूं की क्वालिटी की बात करें तो कुछ सबसे बेहतरीन गेहूं को नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • आज शरबती गेहूं ₹3240 प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • अकोला मंडी गेहूं ₹3500 प्रति क्विंटल चल रहा है।
  • विदिशा मंडी गेहूं ₹3100 प्रति क्विंटल चल रहा है।

इसके अलावा भी गेहूं की अलग-अलग वैरायटी मौजूद है, जिसकी कीमत भारत के अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग होती है जिसे हमने निचे सूचीबद्ध किया हैं

शरबती गेहूं का भाव

मंडीभाव
विदिशा3850 रूपए/ क्विंटल
इंदौर मंडी3850 रूपए/ क्विंटल
अशोकनगर शरबती गेहूं3510 रूपए/ क्विंटल
महाराष्ट्र- अकोला शरबती गेहूं2900 रूपए/ क्विंटल
नागपुर2840 रूपए/ क्विंटल

कुछ अन्य मंडियों के भाव

मंडीभाव
देवरिया गेहूं मंडी2015 रूपए / क्विंटल
कानपुर देहात गेहूं मंडी2015 रूपए / क्विंटल
गाजीपुर गेहूं मंडी2015 रूपए / क्विंटल
हमीरपुर गेहूं मंडी2025 रूपए / क्विंटल
उन्नाव गेहूं मंडी2030 रूपए / क्विंटल
गोंडा गेहूं मंडी2030 रूपए / क्विंटल
जालौन गेहूं मंडी2040 रूपए / क्विंटल
मुरादाबाद गेहूं मंडी2069 रूपए / क्विंटल
मैनपुरी गेहूं मंडी2075 रूपए / क्विंटल
मेरठ गेहूं मंडी2078 रूपए / क्विंटल
फतेहपुर गेहूं मंडी2085 रूपए / क्विंटल
मथुरा गेहूं मंडी2100 रूपए / क्विंटल
झांसी गेहूं मंडी2100 रूपए / क्विंटल
गोरखपुर गेहूं मंडी2110 रूपए / क्विंटल
आजमगढ़ गेहूं मंडी2116 रूपए / क्विंटल
अलीगढ़ गेहूं मंडी2150 रूपए / क्विंटल
मंडीभाव
बिहार-किशनगंज मंडी1890 रूपए/क्विंटल
देवास मंडी2030 रूपए/क्विंटल
उत्तर प्रदेश मेरठ मंडी2080 रूपए/क्विंटल
मैनपुरी मंडी2080 रूपए/क्विंटल
एटा2080 रूपए/क्विंटल
हरियाणा मंडी2100 रूपए/क्विंटल
आगरा मंडी2120 रूपए/क्विंटल
नागपुर-MH मंडी2120 रूपए/क्विंटल
कानपुर यूपी मंडी2150 रूपए/क्विंटल
अलीगढ़ गेहूं मंडी यूपी2160 रूपए/क्विंटल
करंजा मंडी2220 रूपए/क्विंटल
अकोला मंडी2230 रूपए/क्विंटल
उज्जैन मंडी2360 रूपए/क्विंटल
जावरा मंडी2400 रूपए/क्विंटल
हरदा मंडी2400 रूपए/क्विंटल
इंदौर मंडी2450 रूपए/क्विंटल
रतलाम MP मंडी2460 रूपए/क्विंटल
मंदसौर मंडी2460 रूपए/क्विंटल
अलवर मंडी2470 रूपए/क्विंटल
चौंमू मंडी2480 रूपए/क्विंटल
लालसोट मंडी2500 रूपए/क्विंटल
भावनगर मंडी2530 रूपए/क्विंटल
गुजरात-राजकोट मंडी2530 रूपए/क्विंटल

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको आज का गेहूं का भाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। हमने आपको सरल शब्दों में यह समझाने का प्रयास किया है कि गेहूं की कीमत कैसे निर्धारित होती है और भारत के अलग-अलग क्षेत्र में कौन से गेहूं की क्या कीमत चल रही है।

अगर हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप गेहूं की कीमत के बारे में अच्छे से समझ पाए हैं, तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें।

Leave a Comment