Sariya Cement Today Rate: औंधे मुँह गिरा सरिया का दाम

अगर आप घर बनाने का सपना देख रहें तो इससे से ज्यादा उपयुक्त समय और नहीं हो सकता है। इस समय सरिये के मूल्य में काफी गिरावट देखी जा रही है। घर का निर्माण करने के लिए सरिया एक महत्वपूर्ण सामग्री है इसके भाव में उतार चढ़ाव का सीधा असर निर्माण लागत पर पड़ता है। अगर आप अपना आशियाना बनाना चाह रहें हैं और सही समय का इंतज़ार कर रहें हैं, तो आज हीं अपने दुकानदार के पास जा कर सरिया खरीदना सुनिश्चित कर लें और बना ले अपना सपनों का घर, जिसमें आप और आपका परिवार सुकून से रहे।

अभी जिस प्रकार सरिए का मूल्य चल रहा है जरूरी नहीं कि आने वाले एक-दो महीने में भी सरिया के मूल्य में गिरावट देखने को मिले, क्योंकि सरिया के मूल्य में अचानक से तेजी भी आ जाती हैं, तो इस सही समय का लाभ उठाएं और अपना घर बनाए।

आज अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे सरिए का मूल्य क्या है? और क्यों सरिया का मूल्य कम हो गया है?

इसके साथ जाने कैसे आप अपने घर को कम लागत में अच्छा और टिकाऊ बना सकते हैं? असली सरिया की पहचान क्या होती है? तो चलिए जानते हैं

20000 रुपये प्रति टन तक सस्ता हुआ सरिया

वर्ष जनवरी 2022 की तुलना में जनवरी 2023 में करीब 20000 रुपये प्रति टन तक सरिये के भाव में कमी आई है।

2022 तक यह उछाल करीब 35000 रूपये प्रति टन को भी पार कर चुका था। सरकार ने साहसिक कदम उठाते हुये एक्सपोर्ट ड्यूटी में इजाफा कर दिया जिसके कारण घरेलु बाजार में सरिये के दाम में गिरावट शुरु हो गई ।

उत्पादन बढ़ने एवं उत्पादन लागत में कमी के कारण गिरा सरिये का भाव

कम्पनियों ने बढ़ती महंगाई और निर्माण कार्यों में मंदी के कारण अपना उत्पादन सिमित कर दिया था।

अचानक से सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में तेजी आने के कारण बाजार में असमानता की स्थिति पैदा हो गई।

इस तरह सरिये के दाम में बेतहासा वृद्धि हुई। इस तरह घर बनाने का सपना एक सपना बनता नजर आने लगा।

परन्तु जब मांग बढ़ने लगी तब सरिया बनाने बाली कम्पनियों ने अपना उत्पादन बढ़ा दिया, जिससे उत्पादन लागत में भी कमी आई और सरिये के दाम में गिरावट आई ।

भवन निर्माण से जुड़ी मुख्य बातें

भवन निर्माण के पहले आपको कुछ बातें जान लेनी चाहिए। अगर आप पहले से थोड़ी तैयारी करके रखेंगे तो चीजें आपके लिए अनुकूल हो जाएंगी। सबसे पहले तो आप अपने घर का नक्शा किसी सिविल इंजीनियर से ही बनवाएं ।

सिविल इंजीनियर को सही तरीके से घर बनाने का आईडिया रहता है। वह कम से कम लागत में आपको अच्छे तरीके से जिससे घर को ज्यादा से ज्यादा मजबूती प्रदान हो वैसा इंफ्रास्ट्रक्चर आपका घर के लिए तैयार कर देगा।

सिविल इंजीनियर आपको एक अंदाजा के रूप में बता देंगे कि आपके घर में कितने सरिए का इस्तेमाल होगा।

जिससे आप एक बार में ही सरिया दुकान से ले सकेंगे जिससे आपको मूल्य में थोड़ा और डिस्काउंट दुकानदार की तरफ से मिल जाएगा।

भवन निर्माण के समय आप कंस्ट्रक्शन मैटेरियल थोड़ी ज्यादा मात्रा में पहले जमा करके रख ले अन्यथा कंस्ट्रक्शन करवाते वक्त अचानक से कंस्ट्रक्शन मैटेरियल खत्म हो जाने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसे समय की बर्बादी होती है और साथ ही साथ घर बनाने वाले मिस्त्री और मजदूर भी परेशान होते हैं।

नक्शा बनवाने से आपको घर में होने वाली बार-बार तोड़फोड़ से बच सकते हैं जिससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

नक्शा बनवाने में थोड़े पैसे तो जरूर लगते हैं लेकिन इसका आपको हमेशा फायदा ही नजर आएगा।

सरिया की खरीदारी में करे समझदारी

बाजार में आपको बहुत सारे ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड कंपनियों के सरिया मिलेंगे। यहां पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है आप अपना घर बनाने के लिए हमेशा ब्रांडेड सरिए का ही उपयोग करें।

जिससे आपके घर को मजबूती तो मिलेगी ही साथ ही सालों साल आपका घर सुरक्षित एवं भूकंप रोधी रहेगा।

मार्केट में कुछ दुकानदार आपको गलत सरिया या नॉन ब्रांडेड सरिया, ब्रांडेड बताकर बेचने का प्रयास करेंगे। लेकिन आप पहले ब्रांडेड सरिए की पूरी जानकारी लें। 

नॉन ब्रांडेड सरिया में कबाड़ का इस्तेमाल प्रचुर मात्रा में किया जाता है, जिससे उसमें बहुत जल्दी जंग लगने लगता है साथ ही साथ वह जगह-जगह से टूटने और चटकने लगता है।

नॉन ब्रांडेड सरिया देखने में बहुत मटमैला एवं पुराना दिखता है। आप उसे देखते के साथ ही अंदाजा लगा लेंगे कि यह नॉन ब्रांडेड सरिया है आपके घर बनाने के लिए अनुकूल बिल्कुल भी नहीं है।

आप इस बात का ध्यान हमेशा रखें की घर की नींव से लेकर के छत की ढलाई तक आपको सरिया की आवश्यकता है।

इसके साथ ही साथ और भी कंस्ट्रक्शन मैटेरियल की आपको आवश्यकता है लेकिन सही सरिया का इस्तेमाल आपके भवन निर्माण का फैसला सुनिश्चित करता है अगर आप नॉन ब्रांडेड सरिया का इस्तेमाल करेंगे तो यह आपके लिए परेशानी का सबब बन जाएगा।

इसीलिए हमेशा ब्रांडेड सरिए का ही उपयोग करें। अगर आप अभी अपना भवन निर्माण का कार्य शुरू कर देते हैं तो आपको अभी सरिया के मूल्य के अनुसार 40000 रुपए से लेकर के 60,000 रुपए ताकि बचत आसानी से हो जाएगी।

ब्रांडेड सरिया की पहचान कैसे करें?

आप भवन निर्माण के लिए Fe-500 नंबर का सरिया इस्तेमाल करें। भवन निर्माण के लिए यह सरिया सबसे उपयुक्त है यह आपके घर में फाउंडेशन से लेकर के छत की ढलाई तक में इस्तेमाल किया जा सकता है।

ब्रांडेड सरिया की पहचान अगर आप उसको 180 डिग्री तक भी मोड़ देंगे तो वह ना टूटेगा और ना चटकेगा बल्कि आसानी से धीरे-धीरे मुड़ जाएगा।

ब्रांडेड सरिया लचीला होता है इसकी जगह पर नॉन ब्रांडेड सरिया 135 डिग्री मोड़ने पर ही चटकने भी शुरू हो जाता और टूट जाता है क्योंकि वह कबाड़ से बना होता है और उस में कार्बन की मात्रा ज्यादा होती है।

जब आप दुकान से ब्रांडेड सरिया लेंगे तब आपको सरिए का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जिसमें सरिया बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विवरण मिलेग।

जिससे आप सरिए की शुद्धता के बारे में आसानी से जान जाएंगे। भवन निर्माण के लिए आप 8 एमएम से लेकर के 16 एमएम तक का सरिया इस्तेमाल करें।

बाजार में तो 40 एमएम का सरिया उपलब्ध है पर यह बड़े-बड़े कंस्ट्रक्शंस में काम आता है। जैसे बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स, मॉल, बड़े-बड़े अस्पताल, पुल, कॉलेज इत्यादि

निष्कर्ष

हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको सरिया के गिरते मूल्यों के बारे में बताया है। इसके अलावा आपको भवन निर्माण से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां दी है।

जिससे लाभ लेकर आप अपने भवन निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू कर सकें। सरिया के मूल्य अभी बहुत ज्यादा गिरे हुए हैं, इसीलिए आपको इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।

हमने इस आर्टिकल में आपके घर के लिए कौन सा सरिया सही है इसके बारे में भी चर्चा की है एवं आपको कितने एमएम का सरिया अपने घर में लगाना चाहिए और सही सरिया की पहचान कैसे करें इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की है।

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। हमारे आर्टिकल में अब तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment