सरसों एक ऐसी मूलभूत आवश्यकता की वस्तु है, जो इन दिनों प्रत्येक व्यक्ति के घर में होती है. इसके मूल्यों की बात की जाए तो यह परिवर्तनशील है, अर्थात इन के मूल्यों में परिवर्तन बना ही रहता है.
किंतु आज के हमारे इस पोस्ट में आपको सरसों मंडी भाव के विषय में जानकारी प्राप्त हो जाएगी, जो कि आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी हमने देश के मुख्य मंडीयों के विषय में यहां पर जानकारी प्रदान कर रखी है.
जयपुर में मूल्य जानें
जयपुर में कंडीशन के सरसों का मूल्य ₹25 कम हो चुका है, जिसके परिणाम स्वरूप इस का मूल्य ₹6725 के स्थान पर ₹6750 प्रति क्विंटल हो चुका है.
सरसों तेल कच्ची घानी का मूल्य ₹1364 से लेकर के ₹1365 के मध्य में है. वहीं एक्सपेलर का मूल्य ₹1354 से लेकर के 1355 रुपए के मध्य में है.
यदि आप इस मूल्य का भुगतान करते हैं, तो फिर आपको 10 किलो तक सरसों मिल जाएगा.
वहीं अगर बात की जाए इसी दौरान के सरसों खल के मूल्य की तो इसके मूल्य में वर्तमान में ₹15 के परिवर्तन के परिणाम स्वरूप ₹2665 से लेकर ₹2670 प्रति क्विंटल हो चुके हैं.
सरसों के मूल्य
आगरा शमशाबाद अथवा दिगनेर सरसों का मूल्य ₹25 के गिरावट के परिणाम स्वरूप ₹7275 हो चुका है.
अलवर सलोनी में सरसों का मूल्य ₹25 की गिरावट के परिणाम स्वरुप ₹7225 हो चुका है.
कोटा में सलोनी सरसों का रेट ₹25 की कमी के चलते ₹7125 है.
आगरा में सरसों का मूल्य ₹25 की कमी के परिणाम स्वरुप ₹7075 हो चुका है.
आगरा शारदा में सरसों का रेट ₹25 की कमी के परिणाम स्वरुप ₹7025 है.
जयपुर में सरसों के मूल्य में परिवर्तन देखने को मिला है, जिसके परिणाम स्वरुप इसका मूल्य भी ₹6725 से लेकर ₹6750 के मध्य में है.
अशोकनगर में सरसों का रेट अभी ₹6000 से लेकर ₹6150 है.
नजफगढ़ में सरसों का रेट ₹6000 से लेकर के ₹6200 निर्धारित किया गया है.
अलवर में सरसों का मूल्य ₹6500 है.
कोटा में सरसों का रेट ₹5800 से लेकर ₹6450 के मध्य में निर्धारित किया गया है.
सुमेरपुर में सरसों का रेट ₹6500 से लेकर ₹6550 के मध्य में निर्धारित है.
आगरा में सरसों का मूल्य ₹7050 से लेकर के ₹7275 निर्धारित किया गया है, हालांकि इसमें ₹100 की गिरावट भी दर्ज की गई है.
नागौर में सरसों का रेट ₹6000 से लेकर ₹6500 के मध्य में निर्धारित है.
बीकानेर में सरसों का रेट ₹5400 से लेकर के ₹5700 है.
जोधपुर में सरसों का मूल्य ₹6400 तय किया गया है, हालांकि इसमें भी ₹100 की गिरावट देखने को मिली है.
गोयल कोटा में सरसों का मूल्य ₹6675 निर्धारित किया गया है.
अलीगढ़ में सरसों के मूल्य में ₹25 की गिरावट देखने को मिली है. जिसके परिणाम स्वरूप इसका मूल्य ₹5975 हो चुका है.
पोरसा में सरसों का मूल्य ₹6175 है.
गवालियर में सरसों का रेट ₹6000 से लेकर के ₹6200 निर्धारित किया गया है.
गंगापुर में सरसों का मूल्य ₹6000 का आंकड़ा पार करता है, अर्थात यहां पर इसका मूल्य ₹6325 निर्धारित किया गया है.
कोलकाता में सरसों का मूल्य ₹6850 निर्धारित है.
भरतपुर में सरसों का रेट ₹34 की गिरावट के परिणाम स्वरूप ₹6316 हो चुका है.
नदबाई में सरसों का मूल्य ₹6316, ₹34 की गिरावट के परिणाम स्वरूप हुआ है.
डीग में सरसों का मूल्य ₹34 की गिरावट के परिणाम स्वरूप ₹6316 रहा था.
वहीं यदि बात की जाए सरसों की तो यहां पर भी परिस्थितियां कुछ ऐसी ही है, अर्थात ₹34 की गिरावट के परिणाम स्वरूप यह मूल्य ₹6316 रहा.
कुम्हेर में सरसों का रेट ₹6316, ₹34 की गिरावट के परिणाम स्वरूप हुआ.
कमन में सरसों का रेट ₹6316 निर्धारित है, किंतु इसमें भी ₹34 की गिरावट देखने को मिली है.
बरवाला में सरसों के मूल्य में ₹25 की गिरावट देखने को मिली है. जिसके चलते इसका मूल्य ₹6200 हो चुका है.
सिरसा में सरसों का मूल्य ₹5990 हो चुका है.
अबोहर में सरसों का रेट ₹5790 निर्धारित किया गया है.
कोलकाता में क्या मूल्य?
यूपी लाइन में ₹50 के परिवर्तन के चलते इसका मूल्य ₹6600 के स्थान ₹6650 निर्धारित किया गया है.
एमपी लाइन में भी रेट कुछ ऐसी ही है, अर्थात ₹50 के परिवर्तन के परिणाम स्वरुप यहां पर मूल्य ₹6600 के स्थान पर ₹6650 हो चुके हैं.
नेवाई मंडी
यहां पर सरसों के मूल्य में ₹100 की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते इसका मूल्य ₹6250 हो चुका है.
सरसों तेल एक्सपेल के मूल्य में ₹20 की गिरावट देखने को मिली है. जिसके चलते इसका मूल्य ₹1330 हो चुका है.
सरसों तेल कच्ची घानी का रेट ₹15 की गिरावट के साथ ₹1355 हो चुका है.
सरसों खल का रेट अभी ₹20 की गिरावट के चलते ₹2570 हो गया है.
चरखी दादरी मंडी
सरसों के मूल्य में ₹100 की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते इसके मूल्य में स्थिरता देखने को मिली है. हालांकि अभी इस का मूल्य ₹6500 से लेकर के ₹6550 निर्धारित है.
सरसों तेल एक्सपेल के मूल्य मूल्य ₹1330 है.
सरसों खल अभी ₹2625 है.
मुरैना मंडी
सरसों का मूल्य यहां पर ₹6200 निर्धारित किया गया है, जबकि यहां पर आवक 1000 की होती है.
सरसों तेल कच्ची घानी का मूल्य ₹1360 निर्धारित किया गया है.
सरसों तेल एक्सपेल का रेट अभी ₹1350 चल रहा है.
वही बात कि जाए खल की तो यह 2675 है.
दिल्ली मंडी में क्या है मूल्य?
सरसों का मूल्य ₹6550 से लेकर के ₹6600 निर्धारित किया गया है.
सरसों तेल एक्सप्रेस ₹1340 निर्धारित है.
ऊपर में हमने देश के मुख्य मंडी और वहां पर मिलने वाले सरसों के मूल्यों के विषय में जानकारी प्रदान की है.
हमने यह भी बताया है कि कितने रुपए की गिरावट इन के मूल्यों में देखने को मिली है?
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सरसों के मंडी भाव के विषय में सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित कर दी है.
हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह सभी जानकारी आप को लाभान्वित करने हेतु पर्याप्त होंगी.