हमारे देश में चावल को भोजन में मुख्य रूप से ग्रहण किया जाता है. ऐसे में इससे संबंधित कोई भी बात हो वह सुर्खियों का रुप धारण ना कर ले, ऐसा संभव नहीं है.
इस मौसम में धान के मूल्यों में जिस प्रकार से वृद्धि देखने को मिली है, वैसे अभी तक कभी भी देखने को नहीं मिली थी. बाजार के विशेषज्ञों की यदि माने तो धान के बाजार में आगे और भी मूल्यों में वृद्धि होनी बाकी है.
जब से यह सीजन प्रारंभ हुआ है, तब से लेकर अब तक धान के मूल्यों में कई गुणा तक की वृद्धि हो चुकी है, विशेष बात तो यह है कि अभी तक सऊदी अरब तथा ईरान जो कि भारतीय बासमती के सबसे बड़े ग्राहक है, वहां से अभी तक कोई भी बढ़ी डिमांड देखने को नहीं प्राप्त हुई है.
कितने रुपए की तेजी हुई?
किंतु जितनी सूचनाएं प्राप्त हुई है, उनके बेसिस पर यह साफ तौर से कहा जा सकता है कि वर्तमान में भी धान के मुल्यौं में तेजी बनी हुई है. हरियाणा के कैथल मंडी में अभी 1718 धान में ₹100 प्रति क्विंटल की दर से वृद्धि देखने को प्राप्त हुई है.
वही आखरी मूल्य ₹4580 का निर्धारित किया गया है. रोहतक मंडी के यदि बात की जाए तो यहां पर 1121, ₹50 की वृद्धि हुई है जिसके परिणाम स्वरुप इसका मूल्य ₹4691 प्रति क्विंटल जा पहुंचा है.
हांसी मंडी में 1121 धान के मूल्य भी ₹4800 की ओर जाने को सुसज्जित है. वर्तमान में हांसी में 1121 तथा 1718 में ₹50 तक की वृद्धि हुई है. जिसके परिणाम स्वरुप इनका मूल्य क्रमशः ₹4751 तथा ₹4571 हो चुका है.
धान 1401 के द्वारा नया रिकॉर्ड बनाया गया है, यह वर्तमान में ₹5000 के मूल्य में उपलब्ध करवाया जा रहा है.
चावल के मूल्य में भी वृद्धि दिखी
चावल के मूल्य में तेजी साफ तौर से देखने को प्राप्त हुई है. 1401 स्टीम चावल वर्तमान में ₹50 की वृद्धि के साथ उपलब्ध है. वही 1718 चीन में भी ₹100 प्रति क्विंटल तक की वृद्धि साफ तौर से देखने को प्राप्त हुई है.
इसके अतिरिक्त 1509 धान के सेला और स्टीम दोनों तेज हो चुके हैं. चावल के मूल्य में जो वृद्धि देखने को मिली है उसको ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है, कि धान के भाव में अभी फिलहाल तो थोड़ी और वृद्धि देखने को मिल सकती है.
जानें क्या है मूल्य
हमने नीचे में चावल के विषय में बहुत सारी जानकारियां उपलब्ध कराई है. इसके साथ ही साथ हमने उनके मूल्यों से संबंधित भी सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की है. स्मरण रहे कि यह सारा अपडेट इस वर्ष के प्रथम दिवस की है.
बासमती चावल का मूल्य
1121 चावल का मूल्य ( 1121 बासमती चावल का मूल्य) –
1121 गोल्डन सेला का मूल्य ₹8600 से लेकर के ₹8900 के मध्य में निर्धारित है.
1121 सैला का मूल्य ₹8100 से लेकर के ₹8250 के मध्य में है.
1121 स्टीम के मूल्य ₹8700 से लेकर के ₹9200 हैं.
1718 चावल का मूल्य (1718 बासमती चावल का मूल्य)-
1718 स्टीम का मूल्य ₹8600 से लेकर के ₹8700 के मध्य में निर्धारित है. इसके साथ ही साथ देश में ₹100 की तेजी भी हुई है.
1718 गोल्डन सेला का मूल्य ₹7900 से लेकर के ₹8200 के मध्य में तय किया गया है, इसमें किसी भी प्रकार से कोई तेजी नहीं देखी गई है.
1718 सेला का मूल्य ₹7550 से लेकर के ₹7600 के मध्य में आता है. हालांकि इसमें ₹50 की वृद्धि देखने को प्राप्त हुई है.
1509 चावल का मूल्य ( 1509 बासमती चावल का मूल्य)-
1509 सेला का मूल्य ₹7450 से लेकर के ₹7600 के मध्य में तय किया गया है. इसमें ₹100 की वृद्धि देखने को प्राप्त हुई है.
1509 गोल्डन सेना का मूल्य वर्तमान में ₹7850 से लेकर के ₹8100 निर्धारित किया गया है. हालांकि इसमें ₹50 की वृद्धि देखी गई है.
1509 स्टीम का मूल्य ₹8500 से लेकर के ₹8700 के मध्य में तय किया गया है. इसमें ₹150 की वृद्धि देखने को मिली है.
1401 बासमती चावल का मूल्य-
स्टीम चावल 1401 का मूल्य ₹8950 से लेकर के ₹9050 के मध्य में तय किया गया है. इसमें ₹50 की तेजी देखने को प्राप्त हुई है.
ताज चावल का मूल्य
चावल का ताजा सैला का मूल्य ₹6200 से लेकर के ₹6400 के मध्य में निर्धारित है. इसमें ₹50 की तेजी देखी गई है.
शरबती चावल
शरबती चावल का मूल्य ₹6200 से लेकर के ₹6250 है.
शरबती सेला का मूल्य ₹6200 निर्धारित किया गया है.
PR 11/14 चावल का मूल्य
PR 11/ 14 स्टीम का मूल्य ₹4250 से लेकर के ₹4375 निर्धारित किया गया है. हालांकि इसमें ₹25 की वृद्धि देखने को प्राप्त हुई है.
PR 11/ 14 सेला का मूल्य ₹4250 से लेकर ₹4400 तय किया गया है. इसमें ₹100 की तेजी देखी गई.
मंडी में मूल्य जानें
कैथल मंडी-
धान 1718 हाथ का मूल्य ₹90 की वृद्धि के परिणाम स्वरूप ₹4580 तय किया गया है.
नरेला मंडी-
धान 1718 हाथ का मूल्य ₹4400 निर्धारित किया गया है.
धान 1121 हाथ का रेट ₹4600 तय किया गया है.
धान ताजा हाथ का मूल्य ₹3500 निर्धारित किया गया है.
बाजरा का मूल्य वैसे तो ₹2072 निर्धारित है.
बबेरू मंडी-
धान 1121 हाथ का मूल्य ₹4530 है.
धान 1718 हाथ का रेट ₹4250 निर्धारित किया गया है.
धान शरबती का मूल्य भी ₹3100 निर्धारित है.
इसमें आवक 2000 बैग होंगे.
खैर मंडी-
धान शरबती का मूल्य ₹3151 निर्धारित किया गया है.
धान सुगंधा का रेट ₹3621 तय है.
धान 1718 का मूल्य ₹4251 निर्धारित किया गया है.
धान 1121 का रेट ₹4352 तय किया गया है.
धान डी एच का मूल्य ₹4531 निर्धारित है.
धान 1509 का रेट ₹4121 तय किया गया है.
इसमें आवक कुल 10000 बैग की होगी.
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष चावल के मूल्यों से संबंधित बहुत सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है.
हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां को लाभान्वित करने हेतु पर्याप्त होंगी.