आज के डेट में सोना एक निवेश का माध्यम बन चुका है, अर्थात बहुत सारे लोग पैसों को निवेश करने के लिए ही सोने की खरीदारी करते हैं जिससे कि उन्हें भविष्य में लाभ की प्राप्ति हो सके.
किंतु यदि आप भी इस बात से सहमत है, तो फिर आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए निसंदेह रूप से लाभकारी सिद्ध हो सकता है, क्योंकि आज हम आप सभी लोगों के समक्ष सोने और चांदी के मूल्यों से संबंधित कुछ आवश्यक जानकारियां उल्लेखित करने वाले हैं.
आज के डेट में किसी भी वस्तु के मूल्य में ऊंच-नीच होना एक मामूली बात हो चुकी है, क्योंकि इस महंगाई भरे दौर में ऐसी शायद ही कोई वस्तु होगी, जिसके मूल्य समान्य होंगे या फिर मूल्य ना बढ़े तो फिर उसके उत्पादन की क्वालिटी अच्छी होगी.
शादियों का सीजन प्रारंभ हुआ
शादियों का सीजन अर्थात दिसंबर का महीना प्रारंभ हो चुका है. अभी के समय में शादियों की भरमार होती है, हर दूसरे दिन छोड़कर तीसरे दिन में किसी व्यक्ति की शादी होती है.
शादियों के सीजन में ही लोगों के द्वारा ज्यादा खरीदारी की जाती है, ऐसे में लोग ज्यादातर सौंदर्य उत्पादन, आकर्षक दिखने हेतु वस्तुएं, सुंदर-सुंदर कपड़े, स्वर्ण आभूषण इत्यादि की खरीदारी करते हैं.
किंतु इस बात से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता कि इस समयावधि में पैसों को बहुत ही ज्यादा खर्च करना होता है. ऐसे में बहुत सारे लोग ऐसे माध्यम की तलाश में अक्सर होते हैं, जहां से वह कुछ पैसों को बचा सके.
अभी अर्थात इस शादियों के सीजन में यदि आप सोने के आभूषण की खरीददारी के विषय में सोच रहे हैं, तो फिर आप इसकी खरीदारी के साथ अब पैसों की भी बचत कर सकते हैं, क्योंकि अभी स्वर्ण के मूल्य पूरी तरह से गिर चुके हैं.
देरी करना उचित नहीं
यदि आप सोच रहे हैं, कि अब आपको भी स्वर्ण आभूषण खरीदना चाहिए तो फिर आपको इस कार्य हेतु अब बिल्कुल भी विलंब नहीं करना चाहिए, क्योंकि आपके पास अधिक समय शेष नहीं है.
अभी स्वर्ण आभूषण जिस मूल्य पर बेचे जा रहे हैं, उस मूल्य को सर्वाधिक कम बताया जा रहा है और इस बात का भी प्रबल अनुमान लगाया जा रहा है, कि आने वाले कुछ दिनों में इसके मूल्य पुनः से बढ़ जाएंगे.
अर्थात अब साल के प्रारंभ होते ही स्वर्ण के मूल्यों में तीव्र वृद्धि होगी विशेषज्ञों की यदि माने तो उनका यह भी कहना है, कि इस समय में सोने के मूल्य इतने अधिक बढ़ जाएंगे कि वह अपने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
नए रिकॉर्ड के स्थापन के साथ ही सोने के मूल्य ₹60000 से लेकर के ₹61000 के मध्य में जा पहुंचेंगे.
इस वजह से आपको इस वर्ष के समाप्त होने से पूर्व ही सोने की खरीदारी कर लेनी चाहिए.
जाने क्या चल रहा है मूल्य?
भारतीय सर्राफा बाजार में अभी एक बार पुनः से सोने के मूल्यों में हलचल साफ तौर से देखने को मिल रही है.
सौभाग्य से यह परिवर्तन सभी लोगों के हित में हुई है, अर्थात मूल्यों में गिरावट ही हुई है.
इस गिरावट के परिणाम स्वरूप गोल्ड ₹55000 के स्तर पर जा पहुंचा है और यह मूल्य स्थिर भी है वहीं यदि बात की जाए चांदी की तो चांदी का मूल्य भी ₹71000 के आसपास है.
ऐसे में यदि आप स्वर्ण आभूषण या फिर चांदी की खरीदारी करते हैं या फिर इसकी योजना बना रहे हैं, तो फिर आपको इससे केवल और केवल मुनाफा ही प्राप्त होगा.
कैरेट वाइस मूल्य जानें
24 कैरेट सोने के मूल्य में ₹600 की गिरावट आई है, जिसके परिणाम स्वरूप उसका मूल्य भी ₹54380 प्रति 10 ग्राम पर टिका है.
इसके साथ ही साथ यदि बात की जाए 22 कैरेट सोने की तो इसके मूल्यों में अभी ₹550 की गिरावट देखने को मिली है.
इसके परिणाम स्वरूप इसका मूल्य भी ₹49850 प्रति 10 ग्राम हो चुका है.
चांदी के भाव में भी अभी स्थिरता देखने को मिली है, अर्थात इसका मूल्य ₹71000 प्रति किलो के हिसाब से दर्ज किया गया है.
मुख्य शहरों में यह है मूल्य
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सराफा बाजार में चांदी का औसत मूल्य वर्तमान में ₹70100 प्रति किलो के हिसाब से दर्ज किया गया है.
इसके अतिरिक्त यदि देश के मुख्य शहरों की बात की जाए, जिनमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ तथा जयपुर इत्यादि सम्मिलित है, तो इनमें भी यह मूल्य ₹70100 तय किया गया है.
इसके अतिरिक्त यदि बात की जाए चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और इत्यादि शहरों की तो यहां पर इसका मूल्य ₹74700 तय किया गया है.
यदि आप इनकी खरीदारी अभी करते हैं, तो फिर आपको इससे मुनाफा प्राप्त करने की आशा प्राप्त हो सकती है.
निवेश का एक माध्यम
इन दिनों बहुत सारे लोगों के द्वारा सोने की खरीदारी को एक निवेश का माध्यम भी बताया जा रहा है.
जिस में हानि होने की संभावना बहुत ही ज्यादा कम होती है. ऐसे में लोगों के द्वारा इस माध्यम को अपनाया जा रहा है.
जब सोने के मूल्य में गिरावट आती है, तब लोगों के द्वारा इन्हें खरीद लिया जाता है और इसे स्टोर करके रखा जाता है.
जब इसके मूल्य में दोबारा से वृद्धि आती है या फिर कोई आपातकाल की स्थिति उत्पन्न होती है.
तो फिर इस सोने को बेच दिया जाता है, इस प्रकार से व्यक्तियों को अधिक पैसे की प्राप्ति होने का एक अन्य मार्ग प्राप्त हो जाता है.
हमारे देश में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इस माध्यम का प्रयोग किया करते हैं.
कैरेट से क्या आशय है?
सभी लोगों ने कैरेट का नाम अवश्य ही सुना होगा, लेकिन इसके विषय में जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को नहीं होती है. अर्थात कैरेट से क्या तात्पर्य है? यह बात प्रत्येक व्यक्ति को नहीं पता होती है.
कैरेट का मुख्य संबंध सोने के साथ होता है. सोने की शुद्धता को मापने हेतु ही कैरेट का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में जितना अधिक कैरेट होता है उतना अधिक सोने को शुद्ध माना जाता है.
सोने की सर्वाधिक शुद्धतम अवस्था 24 कैरेट की होती है. किंतु दुर्भाग्यवश इससे आभूषणों को नहीं बनाया जा सकता है.
यह बहुत ही ज्यादा मुलायम होती है और इन्हें आकार देना बहुत ही ज्यादा कठिन होता है.
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमें आप सभी लोगों के समक्ष सोने के मूल्य से संबंधित कुछ आवश्यक जानकारियां प्रस्तुत की है.
हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह सभी जानकारी आपको पसंद आई होंगी.