सोने और चांदी के बढ़ते घटते मूल्य प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत ही ज्यादा मायने रखते हैं, ऐसे मैं इस बात के विषय में जानकारी होनी चाहिए कि किस समय में इनकी खरीदारी करना उचित है? और किस समय में इसकी खरीदारी को नहीं करनी चाहिए.
यदि आप भी इसी दुविधा में फंसे हुए हैं, तो फिर आपकी इस दुविधा को दूर करने हेतु आज का हमारा यह पोस्ट सहायक सिद्ध होगा. स्वर्ण के मूल्यों से संबंधित छोटी से छोटी तथा बड़ी से बड़ी अपडेट इस पोस्ट में उपलब्ध है.
शादियों का सीजन चल रहा है, इस समय में ज्यादातर लोग आभूषणों की खरीदारी करने को प्राथमिकता देते हैं. यदि आप भी ऐसे ही किसी शुभ कार्य में सम्मिलित होने वाले हैं, तो फिर आप भी निसंदेह रूप से इनकी खरीदारी करेंगे.
पिछले कुछ महीनों का रिकॉर्ड
स्वर्ण के मूल्य में पिछले कुछ महीनों से लगातार वृद्धि देखने को मिली है. आज भी सोने के मूल्य में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली है, वैसे तो चांदी के मूल्यों में वर्तमान में थोड़ी सी राहत देखी जा सकती है.
इस वर्ष के आखिरी कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार में गोल्ड के भाव में ₹78 प्रति 10 ग्राम की दर से वृद्धि देखने को मिली है.
यदि बात की जाए चांदी की तो इसके मूल्य में ₹112 प्रति किलो की दर से कमी साफ तौर से देखने को मिली है. इसके पश्चात स्वर्ण ₹54649 प्रति 10 ग्राम तथा चांदी ₹67660 प्रति किलो रहा था.
IBJA पर सोने और चांदी के मूल्य
इंडियन बुलियन ज्वेलरी एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक इस कारोबारी सप्ताह दूसरे दिन को स्वर्ण ₹150 प्रति 10 ग्राम के स्तर से काम हो चुका है. जिसके परिणाम स्वरुप इसका मूल्य ₹55100 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा पहुंचा था.
वहीं यदि बात की जाए कारोबारी दिवस शुक्रवार की तो इस दिन सोने के मूल्य में ₹330 की बढ़त देखने को मिली. जिसके परिणाम स्वरुप इसका मूल्य ₹54980 प्रति 10 ग्राम हो चुका था.
इसके अतिरिक्त यदि बात की जाए चांदी की तो इसके मूल्य में ₹112 की वृद्धि देखने को मिली है. जिसके पश्चात इसका मूल्य ₹71300 प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंचा है.
वहीं पिछले कारोबारी दिवस बुधवार को चांदी की मूल्य में ₹920 की गिरावट देखने को मिली, जिसके परिणाम स्वरुप इसका मूल्य ₹68848 प्रति किलो के स्तर पर जा पहुंचा.
MCX पर सोने-चांदी का रेट
इंडियन बुलियन ज्वेलरी एसोसिएशन की ओर से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज अर्थात एमसीएक्स पर भी अभी स्वर्ण मंदी के साथ कारोबार कर रहा है. चांदी में अभी वृद्धि के परिणाम स्वरुप अधिक मूल्य पर बाजारों पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
एमसीएक्स पर सोना ₹9 की दर से महंगा हो चुका है, जिसके परिणाम स्वरूप इसका मूल्य ₹54770 प्रति 10 ग्राम हो चुका है. इसके साथ ही साथ चांदी के मूल्य में ₹45 की वृद्धि देखने को मिली जिसके चलते इसका मूल्य ₹69056 प्रति किलो हो चुका है.
ऑल टाइम हाइक में जाने क्या है मूल्य?
वैसे अभी हाल फिलहाल तो सोना अपने ऑल टाइम हाइक के लगभग लगभग ₹1551 प्रति 10 ग्राम से सस्ता बेचा जा रहा है. स्वर्ण अपना आल टाइम हाई अगस्त 2022 में ही बना चुका है.
उस समय स्वर्ण का मूल्य ₹56200 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, वही चांदी अपने उच्चतम स्तर से लगभग लगभग ₹12320 प्रति किलो की दर से सस्ती हो गई थी.
यदि बात की जाए सिल्वर के अब तक के सर्वोच्च स्तर की तो, यह ₹79980 प्रति किलो के आसपास था।
ऐसे में जो भी लोग स्वर्ण या फिर चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं. तो उसके लिए खरीदारी करने का यह सर्वोत्तम अवसर सिद्ध हो सकता है, जिसका फायदा प्रत्येक व्यक्ति को उठा लेना चाहिए.
कैरेट क्या है?
अब सर्वाधिक आवश्यक प्रश्न है, कि आखिर कैरेट होता क्या है? जब भी हम स्वर्ण की खरीदारी करते हैं या फिर उसे बेचते हैं, तो फिर कैरेट शब्द अवश्य ही सुना या फिर बोला होगा. किंतु इसका अर्थ क्या है? इस बारे में प्रत्येक व्यक्ति को जानकारी नहीं होती है.
कैरेट एक पैमाना होता है जिससे कि सोने की शुद्धता को मापा जाता है, वैसे तो अभी सोने की सर्वाधिक शुद्धतम अवस्था 24 कैरट ही होती है, जिसमें 99.9% प्योर गोल्ड होता है.
इसके पश्चात और भी कैरेट उपलब्ध होते हैं, जैसे कि 22 कैरेट, 20 कैरेट, 18 कैरेट, 14 कैरेट इत्यादि जैसे-जैसे कैरेट की संख्या घटती जाती है. वैसे-वैसे सोने में अन्य धातुओं के मिश्रण का अनुपात बढ़ता चला जाता है.
24 कैरेट से आभूषण संभव नहीं है
बहुत सारे लोगों का यह भी प्रश्न है कि आखिर क्या 24 कैरेट गोल्ड से भी आभूषणों को बनाया जा सकता है?
तो इसका उत्तर है बिल्कुल भी नहीं सर्वाधिक शुद्ध सोने से ऐसे आभूषणों को नहीं बनाया जा सकता है, क्योंकि वह बहुत ज्यादा मुलायम होते हैं.
जिसे चाकू से भी बेहद सरलता पूर्वक काटा जा सकता है, ऐसे में इसे आभूषण बनाने योग्य ठोस बनाने हेतु ही इसमें अन्य धातुओं के मिश्रण को मिलाया जाता है.
गोल्ड में मिलाए जाने वाले इन अन्य धातुओं में मुख्य रूप से तांबा, पीतल, टिन, एल्युमिनियम इत्यादि सम्मिलित होते हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की स्थिति
भारतीय सर्राफा बाजार की भांति अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी अभी स्वर्ण के मूल्य में वृद्धि देखने को मिली है. आज सोना अपने सर्वाधिक महंगी मूल्यों पर तो नहीं किंतु महंगे मूल्य में उपलब्ध है.
अमेरिका में गोल्ड $2.72 की तेजी के साथ $1808 प्रति औंस पर जा पहुंचे हैं. इसके अतिरिक्त चांदी में $0.16 की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसके परिणाम स्वरूप इसका मूल्य अभी $23.71 प्रति औंस के स्तर पर जा पहुंचा है.
हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव बना ही रहता है, जिसके परिणाम स्वरुप इनके मूल्यों में परिवर्तन तो होते ही हैं. इसके अतिरिक्त अन्य देशों के बाजारों में भी परिवर्तन देखने को मिलता है.
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सोने और चांदी के मूल्य से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियों उल्लेखित कर दि है,
हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह सभी जानकारियां आपको लाभान्वित करने हेतु प्रयास होंगी.