आभूषणों को धारण करना वैभव को प्रदर्शित करता है. ऐसे में ज्यादातर लोग आभूषणों की ओर अपने आकर्षण को दिखाते हैं. यदि आप भी स्वर्ण आभूषणों के शौकीन हैं, तो फिर आज का हमारा यह पोस्ट आपके लिए बेहद आवश्यक है.
दिसंबर का आखिरी महीना अब ख़त्म हो रहा है. अर्थात शादियों का सीजन भी चल ही रहा है.
ऐसे में लोगों के द्वारा सौंदर्य उत्पादन के साथ-साथ अन्य चीजों की खरीदारी की जाती है. जिनमें मुख्य रूप से आभूषण सम्मिलित होते हैं.
दिसंबर का यह महीना
साल का आखिरी महीना अर्थात दिसंबर का महीना प्रारंभ होकर समाप्त होने भी चला है. यह महीना ना केवल तापमान की दृष्टि से आवश्यक है, अपितु मार्केट में हो रही उतार-चढ़ाव की दृष्टि से भी जरूरी बन चुका है.
यदि आप इस महीने में सोने की खरीदारी करने के विषय में सोचते हैं, तो यह आपका सर्वोत्तम निर्णय सिद्ध हो सकता है, क्योंकि इस समय में दाम काफी ज्यादा गिरे हुए हैं.
किंतु दुर्भाग्यवश इस महीने को पूर्ण होने में केवल कुछ ही दिन शेष रह गए है. जिसके पश्चात संभवतः यह अवसर पुनः से ना आए. इस बात का भी आपको खास ख्याल रखना है.
सोने का उच्चतम स्तर
सोना अपने उच्चतम स्तर से लगभग लगभग ₹4200 सस्ता बेचा जा रहा है.
इसे खरीदने हेतु लोगों के मध्य में हर्ष उल्लास साफ तौर से देखा जा सकता है. केवल इतना ही नहीं चांदी के मूल्य में भी लगातार गिरावट ही देखने को मिली है.
गिरते मूल्यों को देखकर बाजारों में लोगों की भीड़ काफी ज्यादा उमड़ रही है. लोग सोने और चांदी दोनों की खरीदारी करना चाह रहे हैं.
यदि आप भी इस समयावधि में सोने की खरीदारी कर रहे, तो फिर आपको इससे फायदा प्राप्त होगा.
क्योंकि अभी सोने के मूल्य एक बार पुनः से गिर चुके हैं. केवल इतना ही नहीं चांदी के मूल्यों में भी अभी ₹572 प्रति किलो की दर से गिरावट देखने को मिली है.
क्या चल रहा है सोने का ताजा मूल्य?
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के मूल्य में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. सोना ₹1 प्रति 10 ग्राम के स्तर से गिर चुका है, जिसके परिणाम स्वरूप इसका मूल्य ₹54699 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ चुका है.
यदि बीते कुछ कारोबारी दिनों पर गौर किया जाए, तो सोना ₹195 प्रति 10 ग्राम से महंगा हो चुका था और इसके परिणाम स्वरूप इसका मूल्य ₹54700 प्रति 10 ग्राम हो चुका था.
किंतु अभी इस मूल्य में थोड़ी सी ही सही लेकिन राहत खरीदारों को प्राप्त हो रही है. ऐसे में इस अवसर का निसंदेह रूप से फायदा प्रत्येक व्यक्ति को उठा लेना चाहिए.
मूल्य बढ़ सकते हैं
भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाले सोने का मूल्य ₹1 की गिरावट के साथ अभी ₹54699 हो चुका है.
किंतु यदि विशेषज्ञों की मानें तो फिर इसके मूल्यों में और भी ज्यादा वृद्धि हो सकती है.
आशा है कि इस वर्ष के समाप्त होने के पश्चात साल 2023 प्रारंभ हो जाएगा और उस समय में सोना अपना स्वयं का रिकॉर्ड खुद ही तोड़ चुका होगा और अपने उच्चतम स्तर या फिर उसके पार भी पहुंच जाएगा.
विशेषज्ञों की मानें तो उस समय में सोने का मूल्य ₹60000 से लेकर के ₹61000 के स्तर पर जा पहुंचेगा.
निसंदेह रूप से उसे समयावधि में सोने की खरीदारी करना और भी ज्यादा कठिन हो जाएगा. इस वजह से इस समय को सर्वाधिक शुभ बताया जा रहा है.
जानें कैरेट का मूल्य
भारतीय सर्राफा बाजार में अभी 24 मिनट वाला सोना ₹1 की गिरावट के साथ ₹54699 में उपलब्ध करवाया जा रहा है.
यदि बात की जाए 23 कैरेट वाले सोने के भाव की तो यह भी ₹1 की गिरावट के साथ ₹54480 में बाजारों में उपलब्ध है.
यह सिलसिला केवल यही पर नहीं रुकता है, 22 कैरेट सोने के मूल्य में भी एक रुपए की गिरावट देखी गई है.
जिसके परिणाम स्वरूप उसका मूल्य ₹50104 हो चुका है. इसके साथ ही साथ 18 कैरेट वाले सोने के मूल्य में ₹1 की कमी हुईं हैं इसके परिणाम स्वरूप इसका मूल्य ₹41024 हो गया है.
यदि आप 14 कैरेट वाले सोने की खरीदारी करते हैं. तो फिर आपको इसमें ₹1 की छूट दी जाएगी. जिसके परिणाम स्वरूप इसका मूल्य का ₹30999 प्रति 10 ग्राम होता है.
जानिए सोने के ताजा भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में अभी 22 कैरेट तथा 18 कैरेट सोना ज्वेलरी के खुदरा दाम यदि आप जानना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए आपको बिल्कुल भी तकलीफ उठाने की आवश्यकता नहीं है.
आप केवल 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे करके इस विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जैसे ही आप इस नंबर पर मिस कॉल देंगे, कुछ समय के पश्चात एसएमएस के माध्यम से आपको रेट से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां प्रदान कर दी जाएगी.
इसके साथ ही साथ लगातार अपडेट कि यदि आप प्राप्ति चाहते हैं, तो इसके लिए आप www.ibja.co या ibjarates.com में विजिट कर सकते हैं.
कैरेट से क्या आशय है?
यदि आप सोने को खरीदते या फिर बेचते हैं, तो फिर उस समय में आपने कैरेट का नाम अवश्य ही सुना होगा. किंतु बहुत कम लोगों को इस शब्द का अर्थ पता होता है.
कैरेट शब्द का प्रयोग सोने की शुद्धता के विषय में जानकारी प्राप्ति हेतु किया जाता है. जितना अधिक कैरेट होगा उतना अधिक शुद्ध सोने को माना जाता है.
सोने की सर्वाधिक उच्चतम अवस्था 24 कैरेट की होती है. किंतु इससे स्वर्ण आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं.
स्वर्ण आभूषण बनाने हेतु सर्वाधिक 22 कैरेट का या फिर इससे कम कैरेट का प्रयोग किया जाता है.
क्योंकि 24 कैरेट सोना इतना अधिक शुद्ध होता है, कि उसे चाकू से भी बहुत सरलता काटा जा सकता है.
इस वजह से इससे आभूषणों का निर्माण नहीं किया जा सकता है, जैसे-जैसे कैरेट की संख्या घटती है उसमें अन्य धातुओं के मिश्रण की वृद्धि होती है.
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आपसे भी लोगों के समक्ष सोने तथा चांदी के मूल्यों से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है.
हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह सभी जानकारियां आप को लाभान्वित करने हेतु पर्याप्त होंगी.