सर्वाधिक प्रसन्न करने वाले उपहार कि यदि बात की जाए, तो इनमें सर्वप्रथम स्वर्ण आभूषण आते हैं. यदि आप किसी खास व्यक्ति को स्वर्ण आभूषण उपहार के स्वरुप में प्रदान करते हैं, तो फिर इस प्रकार से आप उनके स्नेह के पात्र भी बन जाते हैं.
किंतु स्वर्ण आभूषणों को खरीदना कोई मामूली बात नहीं है. ऊपर से इस महंगाई भरे दौर में जहां आवश्यकता की वस्तुएं ही इतनी ज्यादा महंगी हो चुकी है. वहां पर स्वर्ण आभूषण जैसे महंगी वस्तुएं और भी ज्यादा महंगी होती चली जा रही हैं.
आज के इस पोस्ट में हम आप सभी लोगों के समक्ष देश में स्वर्ण मूल्यों के विषय में आवश्यक जानकारियां प्रदान करने वाले हैं. इन मूल्यों को जानने के पश्चात आपको स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी हेतु सहायता प्राप्त होगी.
सर्वाधिक अनुकूल परिस्थितियां
अभी सोने के मूल्य पूरी तरह से गिरे हुए हैं, ऐसे में शादियों का सीजन भी चल रहा है जो कि सोने और चांदी की खरीदारी का सीजन भी माना जाता है, क्योंकि इस समय में लोगों के द्वारा बहुत बड़े स्तर में इसकी खरीदारी की जाती है.
किंतु यदि आप यह सोच रहे हैं कि कुछ समय के पश्चात आप इसकी खरीदारी करेंगे जब सोने और चांदी की मूल्य गिर चुके होंगे, तो फिर हम आपको इसका स्पष्टीकरण प्रदान कर दें कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है.
अर्थात आने वाले दिनों में आशय अगले वर्ष 2023 में सोने के मूल्य में तीव्र वृद्धि हो सकती है.
यदि जानकारों की माने तो फिर सोने के मूल्य अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ के नए रिकॉर्ड स्थापित कर सकते है.
देश के बड़े-बड़े शहरों में आभूषणों के क्या मूल्य है?
हमने यहां पर देश के बड़े-बड़े शहरों पर मिलने वाले स्वर्ण आभूषणों के मूल्यों का विवरण प्रदान किया है. हमने 24 कैरेट गोल्ड और 22 कैरेट सोने का मूल्य यहां पर बताया है.
हमारे देश के लगभग प्रत्येक मुख्य नगर को हमने इस पोस्ट के तहत कवर करने की कोशिश की है.
आपको बता दे की इस पोस्ट के नीचे में जो विवरण प्रदान किया है, वह प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बताया गया है-
अहमदाबाद में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की खरीदारी के लिए ₹54280 का निर्धारण किया गया है. इसके अतिरिक्त 22 कैरेट सोने के लिए ₹49750 देने पड़ते हैं.
अमृतसर शहर में लोगों को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की खरीदारी हेतु ₹52200 का भुगतान करना पड़ता है.
वही 22 कैरेट सोने को खरीदने के लिए ₹45850 का भुगतान करना पड़ता है.
बेंगलुरु शहर की यदि बात की जाए तो यहां पर 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की खरीदारी हेतु ₹54280 का निर्धारण किया गया है.
इसके अतिरिक्त 22 कैरेट सोने की खरीदारी हेतु ₹49750 देने पड़ते हैं.
यदि आप भोपाल शहर से हैं, तो आपको वहां पर 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की खरीदारी हेतु ₹ 52,200 देने पड़ सकते हैं.
इसके अतिरिक्त यदि आप 22 कैरेट सोने की खरीदारी करते हैं, तो आपको इस खेती में ₹47850 देने पड़ सकते हैं.
भुवनेश्वर शहर के निवासियों को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की खरीदारी हेतु ₹ 54,220 देने पड़ते हैं.
इसके साथ ही यदि आप 22 कैरेट सोने की खरीदारी करते हैं, तो फिर उन्हें ₹49700 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है.
चंडीगढ़ में भी यदि कोई 24 कैरेट सोने की खरीदारी करने जाता है, तो उसे ₹54,380 कि धनराशि का भुगतान करना पड़ता है.
इसके अतिरिक्त यदि कोई 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम हिस्से की खरीदारी करता है, तो फिर उसे ₹49850 देने पड़ते हैं.
कोयंबटूर में भी यह आंकड़ा ₹50000 के पार जाता है, अर्थात 24 कैरेट सोने के खरीदारी हेतु ₹55040 प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट सोने की खरीदारी हेतु ₹50450 प्रति 10 ग्राम निर्धारित किए गए हैं.
हमारे देश के मेट्रो सिटी में क्या चल रहा है सोने का रेट?
देश की राजधानी नई दिल्ली में भी यदि कोई 24 कैरेट सोने की खरीदारी करना चाहता है, तो फिर उसे ₹54,380 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से देना पड़ता है.
इसके अतिरिक्त 22 कैरेट सोने की खरीदारी हेतु ₹49850 निर्धारित है.
साउथ इंडिया के मुख्य शहरों में से एक चेन्नई के शहर के निवासियों को 24 कैरेट सोने की खरीदारी हेतु ₹52,285 देने पड़ते हैं.
इसके अलावा 22 कैरेट सोने के लिए ₹47927 का मूल्य निर्धारित है.
देश की कमर्शियल कैपिटल कहीं जाने वाली मुंबई में यदि आप 24 कैरेट सोने की खरीदारी करते हैं, तो फिर आपको ₹54280 प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट सोना ₹49750 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से भुगतान करना होगा.
वहीं अगर आप कोलकाता शहर के निवासी है, तो फिर आपको यह बात अवश्य ही पता होनी चाहिए कि कोलकाता में 24 कैरेट सोने की खरीदारी हेतु ₹54220 प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट सोने की खरीदारी हेतु ₹4700 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है.
सोने की गुणवत्ता
सोना एक धातु है जैसा कि इस बारे में सभी जानते ही हैं, किंतु केवल सोना ही एक धातु नहीं है और भी बहुत सी धातुएं है लेकिन उनसे आभूषण क्यों नहीं बनाए जाते यह भी एक प्रश्न है?
तो इसका उत्तर प्रदान करते हुए हम यह कहना चाहेंगे कि सोना एक ऐसा धातु है जो अन्य धातुओं से काफी ज्यादा अलग है. सोने को यदि आग में तपाया जाए तो इसका रंग और भी ज्यादा निखर जाता है.
इसके अतिरिक्त सोने में तन्यता का गुण होता है अर्थात इसे खींचकर लंबी तारों के शक्ल में परिवर्तित किया जा सकता है.
इसके साथ ही साथ इसे पीट-पीटकर पतली चादरों के रूप में भी रूपांतरित किया जा सकता है.
इन सभी गुणवत्ता के कारण सोने से आभूषण बनाने की प्रक्रिया काफी ज्यादा सुलभ हो जाती है.
यही कारण है कि सोने से केवल आभूषण ही बनाए जा सकते हैं. किंतु अन्य धातुओं को भी आभूषण बनाने हेतु प्रयोग में लाया जाता है, लेकिन सर्वाधिक महत्व स्वर्ण आभूषणों को ही प्रदान किया जाता है.
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सोने के मूल्यों से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित कर दी है.
हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह सभी जानकारियां आप को लाभान्वित करेगी.