Gold Price Weekly: इस हफ्ते अचानक इतना सस्ता हुआ सोना

स्वर्ण आभूषणों को महिलाओं के लिए अत्यधिक प्रिय माना जाता है. ऐसे में यदि किसी को उपहार स्वरूप में स्वर्ण प्रदान कर दी जाए, तो इससे संबंध के और भी ज्यादा मजबूत होने की संभावनाएं उत्पन्न हो जाती है.

समझदार व्यक्ति के द्वारा स्वर्ण की खरीदारी तभी की जाती है, जब इसके मूल्य सस्ते हो चुके होते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आप सभी लोगों के समक्ष स्वर्ण के मूल्यों से जुड़ी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित करने वाले हैं.

जो आपको स्वर्ण आभूषण खरीदते समय बहुत ही ज्यादा लाभ प्रदान करेगी. आपको बता दें कि अभी सोने के मूल्यों में परिवर्तन निरंतर देखने को मिल सकता है.

इस हफ्ते का रिकॉर्ड

यदि बात की जाए इस हफ्ते की तो इस हफ्ते में सोने के मूल्यों में छोटी मोटी परिवर्तन देखने को मिल सकती है. सोने का मूल्य ₹54000 के आंकड़े से भी नीचे चल रहा है.

किंतु गोल्ड के रेट ने इस सप्ताह के रिकॉर्ड पर उच्चतम स्तर को भी छू लिया है.

पिछले हफ्ते के यदि मूल्यों के परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित किया जाए, तो पिछले हफ्ते ही तेजी के पश्चात इस हफ्ते सोने के मूल्यों में मामूली गिरावट ही देखने को प्राप्त हुई है.

इस हफ्ते में भी सोने के मूल्य में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को स्पष्ट रूप से प्राप्त हो रहा है. सोने के मूल्य कि यदि बात की जाए, तो अभी यह ₹54000 का आंकड़ा भी पार कर रहा है.

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिवस में सोने का मूल्य ₹53885 प्रति 10 ग्राम के लेवल को टच कर रहा था.

पिछले सप्ताह के कारोबारी दिवस शुक्रवार को ही सोने के मूल्य ₹53914 प्रति 10 ग्राम निर्धारित किए गए थे.

इस हफ्ते में यह मूल्य ₹54462 प्रति 10 ग्राम के स्तर को छूती है. किंतु इसके पश्चात से मूल्य में गिरावट आना प्रारंभ हो चुकी है. 

इस हफ्ते में मूल्यों की स्थिति 

शादियों का सीजन अब प्रारंभ होने को ही है. इसी दौरान में सोने की कीमतों में उठापटक होना मामूली बात है, क्योंकि इस समय में सोने तथा चांदी के जेवरों की बहुत ही ज्यादा खरीदी की जाती है.

इस हफ्ते सोमवार को सोने के मूल्य ₹53,898 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से निर्धारित किए गए थे.

मंगलवार की यदि बात की जाए तो इस दिन यह मूल्य ₹53964 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर थी.

बुधवार को इसके मूल्य पूना से परिवर्तित हुए और इस परिवर्तन के पश्चात सोने का मूल्य ₹54,462 प्रति 10 ग्राम हो चुका था.

गुरुवार को भी सोने के मूल्य में परिवर्तन साफ तौर से देखा जा सकता है. इस दिन सोने के मूल्य में गिरावट आई जिसके परिणाम स्वरूप इसका मूल्य ₹54046 प्रति 10 ग्राम हो चुका था.

इसके अतिरिक्त शुक्रवार को यह मूल्य ₹54000 के आंकड़े से भी नीचे आ चुका था. अर्थात इस दिन यह मूल्य केवल ₹53885 प्रति 10 ग्राम ही था.

सोने के मूल्य में कितने के परिवर्तन हुए?

IBJA Rates के अनुसार पिछले सप्ताह के आखरी कारोबारी दिवस शुक्रवार को सोने के मूल्य ₹53914 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से तय किए गए थे. इसके मुताबिक इस हफ्ते सोना सिर्फ ₹75 सस्ता हुआ है.

इस हफ्ते सोने के मूल्य में सर्वाधिक महंगाई बुधवार को ही देखने को मिली थी. लेकिन गोल्ड का मूल्य ₹54,462 प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू चुका था.

किंतु अभी भी सोने की खरीदारी हेतु सर्वाधिक अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है, क्योंकि कुछ ही दिनों के पश्चात नया वर्ष अर्थात 2023 प्रारंभ हो जाएगा।

यदि जानकारों की माने तो नए साल के साथ ही साथ सोने के मूल्य में वृद्धि जाहिर तौर से हो सकती है.

24 कैरेट सोने का मूल्य

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट वाले सोने का मूल्य 16 दिसंबर को ज्यादातर ₹53998 निर्धारित किया गया था.

वहीं यदि पिछले कारोबारी सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड के मूल्यों पर ध्यान केंद्रित किया जाए तो यह केवल ₹53937 ही थे.

इस सप्ताह में ही 22 कैरेट सोने का मूल्य ₹53782 निर्धारित किया गया था. सभी प्रकार से सोने के रेट की गणना टैक्स के बिना ही की गई है.

इस बात का स्मरण रहे सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से ही प्रदान करना पड़ता है.

इसके अतिरिक्त सोने पर मेकिंग चार्जेस भी लगते हैं, जिसका भुगतान खरीदार को करना पड़ता है.

इस वर्ष मार्च के महीने में ही सोने के मूल्य ₹54330 के आंकड़े पर पहुंच चुके थे.

किंतु इस सप्ताह सोने के मूल्य इस आंकड़े के पास निकल चुके हैं.

रूस यूक्रेन के युद्ध के प्रारंभ होने के पश्चात ही सोने के मूल्य देश में गिरते ही चले जा रहे हैं.

कहां क्या मूल्य निर्धारित है?

हमें नीचे में कुछ शहरों के नाम उल्लेखित कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ हमने वहां पर मिलने वाले सोने के मूल्यों के विषय में भी जानकारी प्रदान की है.

नीचे में हमने प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 24 कैरेट तथा 22 कैरेट सोने के मूल्य के विषय में बताया है.

किंतु यदि आप स्वर्ण आभूषणों के मूल्यों से जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस संदर्भ में आप अपने नजदीकी किसी भी जोहरी से संपर्क कर सकते हैं.

यदि आप मैसूर शहर के निवासी है, तो फिर आपको 24 कैरेट सोने की खरीदारी हेतु ₹54280 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से देना पड़ेगा. यदि 22 कैरेट सोने की बात की जाए तो इस संदर्भ में आपको ₹49750 देने पड़ेंगे.

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 24 कैरेट सोने की खरीदारी हेतु लोगों को ₹54220 प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट सोने की खरीदारी के समय ₹49700 प्रति 10 ग्राम के स्तर से देना पड़ता है.

यदि आप नाशिक शहर के निवासी है, तो फिर इस स्थिति में आपको 24 कैरेट सोने की खरीदारी हेतु ₹54220 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से तथा 22 कैरेट सोने की खरीदारी के समय आपको ₹49700 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से भुगतान करना पड़ सकता हैं.

यदि आप पटना शहर के निवासी है, तो फिर आपको 24 कैरेट सोने की खरीदारी हेतु ₹54280 प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट सोना खरीदते समय ₹49750 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से मूल्य का भुगतान करना पड़ेगा.

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सोने के मूल्यों से संबंधित प्रत्येक आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई है.

हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह सभी जानकारियां आप को लाभान्वित करने हेतु सक्षम होंगी.

Leave a Comment