पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस यह तीन ऐसे महत्वपूर्ण इंधन में बन चुके हैं जिसका प्रयोग प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है. यदि इन तीनों में से एक की भी आपूर्ति बाधित कर दी जाए तो फिर इसके परिणाम बिल्कुल भी हितकारी नहीं होंगे.
आज के इस पोस्ट में हम पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस के मूल्यों से संबंधित आवश्यक जानकारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करने हेतु उपस्थित हुए है.
महंगाई का प्रकोप पड़ा
आज के इस युग को महंगाई का दौर यदि कहा जाए तो यह किसी भी रुप से अनुचित नहीं होगा. किंतु इस महंगाई के दौर में भी कुछ ऐसी वस्तुएं शेष है जिनमें महंगाई का प्रकोप नहीं पड़ा है.
लेकिन बीते कुछ वर्षों में एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्यों में बहुत ही ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है.
इसके साथ ही साथ गैस सिलेंडर के मूल्य वहां तक पहुंच गए हैं, जहां पर कई व्यक्तियों के द्वारा इसे खरीद पाना एक मुश्किल की बात बन चुकी है.
प्रतिदिन यह परिस्थितियां और भी ज्यादा गंभीर होती चली जा रही है.
बढ़ते एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्यों के परिणाम स्वरूप लोग एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने से संकोच कर रहे हैं.
इसके अतिरिक्त यदि बात की जाए पेट्रोल और डीजल की तो इसके मूल्यों पर भी परिवर्तन साफ तौर से देखा जा रहा है, क्योंकि पेट्रोल और डीजल के मूल्यों पर यह परिवर्तन लोगों के लिए हितकारी है या फिर हानिकारक इस विषय में जानने हेतु इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ना होगा.
कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य
संपूर्ण देश में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य में गिरावट देखी गई है.
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में इंडियन गैस सिलेंडर के 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का मूल्य ₹115.5 गिर चुका है.
कोलकाता में भी यह गिरावट हुई है. किंतु यहां पर एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्यों में ₹113 की गिरावट दृष्टिगोचर हुई है.
यदि बात की जाए देश की कमर्शियल कैपिटल अर्थात मुंबई की तो यहां पर एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य में ₹115.5 की गिरावट देखी गई है.
साउथ इंडिया के चेन्नई शहर में एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्यों में ₹116.5 की कटौती की गई है.
किंतु हम आपको इस बात की स्पष्टीकरण प्रदान कर दे की यह परिवर्तन केवल कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए ही हुए हैं.
14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्यों में किसी भी प्रकार से कोई परिवर्तन नहीं देखे गए हैं.
दिल्ली में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य ₹1053 प्रति गैस सिलेंडर निर्धारित किया गया है.
अन्य क्षेत्रों में भी मूल्य गिरें
अभी हाल फिलहाल में देश की राजधानी नई दिल्ली में इंडियन गैस के कॉमर्शियल सिलेंडर जो की 19 किलो का है अभी ₹1859.5 के स्थान पर ₹1744 में मिल रहा है.
वह यदि एक नजर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर डाले तो यहां पर कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य ₹1696 निर्धारित किए गए हैं. मुंबई शहर में पहले यह मूल्य ₹1844 तय किए गए थे.
चेन्नई में भी इसके मूल्यों में गिरावट आई है अर्थात यहां पर पहले एक सिलेंडर का मूल्य ₹2009.50 निर्धारित किया गया था, किंतु अभी यह मूल्य केवल ₹1893 तय है.
कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का मूल्य ₹1995.50 निर्धारित किया गया था, लेकिन यह अभी ₹1846 में उपलब्ध है.
वाहन चालकों को मिल सकती है खुशखबरी
यदि हमारे देश भारत को रूसी ऑयल $49 के हिसाब से प्राप्त होना प्रारंभ हो जाता है तो फिर देश के पेट्रोल के मूल्य योग में ₹30 से लेकर के ₹35 तक की गिरावट साफ तौर से देखने को प्राप्त होगी.
संपूर्ण विश्व में क्रूड ऑयल की चर्चा बड़े जोरों शोरों से चल रही है.
विशेष रूप से रूसी क्रूड ऑयल की, क्योंकि इसके ऊपर G7, यूरोप के देश और सहयोगी देशों ने मिलकर के $7 की कैपिंग कर डाली है.
इसका अर्थ यह निकलता है कि रोज अब $60 प्रति बैरल से भी ज्यादा के मूल्य में क्रूड ऑयल नहीं बेच सकते है.
अगर वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो भारत को रूसी ऑयल G7 के कैंपिंग से भी $11 सस्ता प्राप्त हो रहा है.
यदि ऐसा हो पाता है तो फिर भारत 8 सालों में सर्वाधिक सस्ते क्रूड ऑयल को खरीदने हेतु सक्षम हो पाएगा.
जिसके परिणाम स्वरुप देश में बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के मूल्य में ₹30 से लेकर के ₹35 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है.
नवंबर का महीना
नवंबर के इस महीने में क्रूड ऑयल के मूल्यों में $49 प्रति बैरल के स्तर को छू लिया था.
तब देश में उस समय प्रत्येक 15 दिन में पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में परिवर्तन देखने को भी प्राप्त हो रहा था.
देश की राजधानी नई दिल्ली में 2 नवंबर को पेट्रोल के मूल्यों ₹61.06 प्रति लीटर तथा डीजल के मूल्य ₹46.80 प्रति लीटर निर्धारित किए गए थे.
इसका अर्थ यह निकलता है कि देश में पेट्रोल तथा डीजल के मूल्यों में साल 2015 के लेवल पर आने की संभावनाएं बड़ी प्रबल है.
अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग मूल्य
यह बात सभी लोगों ने गौर की होगी कि अलग-अलग राज्यों तथा अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल के मूल्य अलग -अलग आधारित होते हैं. इसके पीछे का कारण बहुत कम लोगों को ही पता होता है.
पेट्रोल और डीजल के मूल्य सभी स्थान पर एक समान ही निर्धारित किए जाते हैं.
किंतु राज्य सरकार के द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स के परिणाम स्वरूप पेट्रोल के मूल्यों में इतना अंतर देखने को मिलता है.
राज्य सरकार के द्वारा अपने अपने स्तर पर अलग-अलग टैक्स निर्धारित किया जाता है और वाहन चालक को पेट्रोल की खरीदारी करते समय पेट्रोल के मूल्यों के साथ-साथ इस टेक्स का भी भुगतान करना पड़ता है.
यही कारण है कि मूल्यों में इतना अंतर देखने को मिलता है.
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष पेट्रोल डीजल तथा एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्यों से जुड़ी सारी आवश्यक अपडेट की जानकारी उपलब्ध करवाई है.
हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह सभी जानकारियां आप को लाभान्वित करेगी.