Sariya Cement Today Rate: मकान बनाना हुआ अब बेहद आसान 

स्वयं का घर बनाना किसका सपना नहीं होता है, किंतु सपनों का घर बनाना यह कोई आसान कार्य भी तो नहीं होता है. इसे तैयार करने के लिए जमीन से लेकर कंस्ट्रक्शन के जरूरी सामानों तक की आवश्यकता होती‌ है और आज के पोस्ट में हम बताएँगे की इन सामानों अर्थात सीमेंट सरिया के दाम कितने काम हो चुके हैं.

प्रत्येक व्यक्ति में यह सामर्थ भी नहीं होता है कि वह प्रत्येक वस्तुओं को एकत्रित कर अपने गृह निर्माण कार्य को प्रारंभ कर सकें. यदि आप भी ऐसे ही लोगों में सम्मिलित है तो आप सभी के समक्ष प्रसन्न होने का अवसर आ चुका है.

क्योंकि अब आप बेहद कम पैसों में स्वयं का घर बना सकते हैं, क्योंकि गृह निर्माण कार्य करना अब सस्ता हो चुका है. कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के गिरते मूल्य आपके समक्ष एक सुनहरा अवसर प्रस्तुत कर रहे हैं.

सपनों के महल बनाने का सुनहरा अवसर

अगर आप चाहते हैं कि आप भी स्वयं का घर कम पैसों में और बेहतर ढंग से बना सके तो इसके लिए सर्वाधिक अनुकूल परिस्थितियों का आगमन हो चुका है, क्योंकि अभी वर्तमान में कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स मुख्य रूप से सरिया और सीमेंट के मूल्य पूर्णत: गिर चुके हैं.

जिसका लाभ उठाकर के प्रत्येक व्यक्ति स्वयं का गृह निर्माण कार्य कर सकता है. बशर्ते उसके पास कुछ आवश्यक चीजों का होना बेहद जरूरी है.

सर्वप्रथम तो उसके पास जमीन का एक टुकड़ा होना चाहिए जहां पर वह अपना घर बनाएगा.

इसके अतिरिक्त पर्याप्त धन भी होने चाहिए जिससे कि वह कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स को खरीद करके अपने निर्माण कार्य को प्रारंभ कर सकें.

जमा पूंजी कैसे एकत्रित करें?

घर बनाना है तो इस कार्य हेतु पर्याप्त मात्रा में धन होना भी बेहद आवश्यक है, क्योंकि इस कार्य में धन की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है.

प्रत्येक व्यक्ति जिसका भी स्वयं का घर बनाने का सपना होता है वह अपने दैनिक खर्चों में से रोजाना कुछ पैसे बचा करके रखता है.

इस प्रकार चाहिए छोटी-छोटी बचत ही एक समय के पश्चात एक बहुत बड़ी धनराशि बन जाती है. जिसका प्रयोग किसी भी कार्य हेतु सरलता पूर्वक किया जा सकता है.

यदि आप भी चाहते हैं कि आप अपना गृह निर्माण कार्य प्रारंभ करें तो इसके लिए आपके पास पर्याप्त मात्रा में धन होना बेहद ही ज्यादा आवश्यक है.

अगर आपने धन पहले से ही एकत्रित नहीं कर रखा है तो कोई बात नहीं है क्योंकि बहुत सारे बैंकों के द्वारा होम लोन उपलब्ध करवाए जाते हैं.

अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाकर के होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उसके पश्चात आप उसके जरिए अपने गृह निर्माण कार्य को प्रारंभ कर सकते हैं.

सरिया के मूल्य गिरें

देश के बहुत सारे शहरों में सरिया तथा सीमेंट के मूल्यों में तीव्र गिरावट देखने को मिली है. देश के लगभग लगभग सभी शहरों में सरिया के मूल्यों में कमी देखी जा रही है.

यदि हम देश के बड़े शहरों की बात करें तो मध्यप्रदेश के इंदौर में सरिया का मूल्य अक्टूबर की तुलना में वर्तमान में बहुत ही ज्यादा कम हो चुके है.

सभी शहरों में सरिया का मूल्य ₹47,800 प्रति टन से लेकर के ₹54200 प्रति टन के स्तर के मध्य में वर्तमान में स्थित है. 

यदि मीडिया रिपोर्टों की माने तो सरिया के मूल्यों में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है. किंतु इसके आसार अभी बहुत दूर है. 

विभिन्न शहरों में सरिया के मूल्य जानें

महाराष्ट्र के नागपुर में सरिया का मूल्य ₹51900 से गिर कर के ₹47,800 प्रति टन के स्तर पर ठहरा हुआ है. 

तेलंगाना के हैदराबाद में भी परिस्थितियां इसी के अनुरूप है अर्थात यहां पर प्रति टन सरिया की खरीदारी हेतु ₹52000 के स्थान पर ₹50500 में उपलब्ध हैं.

राजस्थान के जयपुर शहर में यदि सरिया के मूल्य की बात की जाए तो पहले यहां पर सरिया का मूल्य ₹53100 निर्धारित था,

किंतु वर्तमान में यह मूल्य ₹50000 प्रति टन के स्तर पर घट कर आ चुका है.

गुजरात के भावनगर में भी यह गिरावट साफ तौर से देखी जा रही है अर्थात यहां पर 1 टन सरिया का मूल्य ₹54500 से गिरकर के ₹52500 में आ चुका है.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में भी सरिया के मूल्यों में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है.

यहां पर सरिया के 1 टन का मूल्य ₹52200 निर्धारित था, किंतु वर्तमान में ₹49,500 ही है. 

गोवा में 1 टन सरिए का मूल्य ₹53500 तय किया गया था, लेकिन अभी यह मूल्य केवल ₹51300 प्रति टन के स्तर पर पहुंची है.

तमिलनाडु के चेन्नई शहर में भी ₹2300 की गिरावट देखी जा रही है,

अर्थात यहां पर 1 टन सरिया का मूल्य ₹54500 था, लेकिन अभी यह मूल्य केवल ₹52200 प्रति टन के स्तर पर रुकी हुई है.

देश की राजधानी नई दिल्ली में 1 टन सरिया का मूल्य ₹53300 तय किया गया था, लेकिन अभी यह मूल्य केवल ₹51400 प्रति टन के स्तर पर स्थिर है.

वही अगर आपको हमारे राष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में सरिया के रेट के बारे मे बताए तो ₹55100 प्रति टन के हिसाब से निर्धारित किया गया था,

लेकिन अभी यह मूल्य केवल ₹52800 प्रति टन के स्तर पर आ चुकी हुई है.

सीमेंट के मूल्य 

सीमेंट के मूल्यों में भी परिवर्तन होता नजर आ रहा है, किंतु सौभाग्य वश यह परिवर्तन खरीदारों के लिए अनुकूल है. अर्थात सीमेंट के मूल्य गिर चुके हैं.

यदि आप इस समय सीमेंट की खरीदारी करते हैं तो फिर आप प्रति बोरी के ऊपर ₹10 से लेकर के ₹30 तक की बचत कर सकते हैं.

ना केवल साधारण सीमेंट की बोरियों के ही मूल्य गिरे हैं अपितु ब्रांडेड सीमेंट कंपनियों के मूल्य में भी तीव्र गिरावट साफ तौर से देखी जा सकती है.

यदि आप इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास अधिक समय शेष नहीं है, क्योंकि सरिया के मूल्यों में पुण: वृद्धि होने की संभावनाएं प्रबल है.

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सरिया और सीमेंट के मूल्यों से जुड़ी सारी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई है.

हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारियां आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी.

Leave a Comment