उन प्रत्येक व्यक्ति के लिए सरिया और सीमेंट के परिवर्तित होते मूल्य बेहद ही ज्यादा मायने रखते है, जो स्वयं का घर बनाना चाहते हैं या फिर इस कार्य हेतु योजना बना रहे हैं.
यदि आप भी इन्हीं लोगों में सम्मिलित है, तो फिर आज का हमारा यह पोस्ट इस कार्य हेतु सहायक सिद्ध हो सकता है, क्योंकि आज के इस पोस्ट में आपको सरिया और सीमेंट के करंट रेट के विषय में आवश्यक जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
आप किसका चयन करेंगे?
जब भी स्वयं के नए घर की बात आती है, तो सभी लोगों के समक्ष दो विकल्प होते हैं. सर्वप्रथम तो प्लॉट खरीद के स्वयं के अनुरूप नए घर का निर्माण करें या फिर बना बनाया घर खरीदे.
लोग अपनी आवश्यकता और इच्छा अनुसार इन दोनों विकल्पों में से किसी एक का चयन करते हैं.
किंतु यदि आप प्लॉट खरीद के स्वयं का घर बनाना चाहते हैं, तो फिर इस कार्य हेतु हमारा यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा.
अभी कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्यों में काफी ज्यादा लचीलापन देखा जा सकता है.
इस समय में यदि आप स्वयं का घर बनाने का कार्य प्रारंभ कर देते हैं, तो फिर यह आपके लिए लाभकारी रहेगा.
क्या आप तैयार है?
किसी भी कार्य को करने से पूर्व पूरी तरह से तैयार रहना बेहद ज्यादा आवश्यक है.
यदि आप स्वयं का घर बनाना चाहते हैं, तो आपको आर्थिक रूप से पूरी तरह से तैयार होना भी है बहुत अधिक जरूरी है.
क्योंकि स्वयं का घर बनाना कोई मामूली बात नहीं होती है. ऐसे में यदि आपके पास पर्याप्त मात्रा में पैसे उपलब्ध नहीं होंगे, तो आप अपने निर्माण कार्य को अच्छे से नहीं कर पाएंगे.
बहुत सारे लोग तो अपने जीवन भर की जमा पूंजी स्वयं के घर निर्माण हेतु निछावर कर देते हैं.
वहीं कुछ लोग तो बैंक से भी लोन लेते हैं, यदि इतना करना भी पर्याप्त नहीं होता है. तब दोस्तों तथा रिश्तेदारों से भी उधार लेने की नौबत आ जाती है.
यदि आप चाहते हैं, कि आप ऐसी परिस्थितियों का सामना ना करें. तो फिर आप को आर्थिक रूप से पूरी तरह से सशक्त होना पड़ेगा.
तब जाकर यदि आपके गृह निर्माण कार्य को सफलता प्राप्त होगी.
कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्य क्यों गिरे?
जैसा कि इस बारे में सभी जानते हैं कि कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्य गिर चुके हैं. किंतु आखिर इनके के मूल्य क्यों गिरे? यह भी एक प्रश्न है.
अभी हाल फिलहाल में ही बरसात की अवधि समाप्त हुई है. इस समय में देश के बहुत सारे क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही थी, जिस वजह से कंस्ट्रक्शन कार्यों को कर पाना बहुत ज्यादा कठिन था.
जिसका प्रभाव कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स की डिमांड पर देखने को मिला था, यही मुख्य कारण हैं जो इनके मूल्य में गिरावट देखी गई. इसके अतिरिक्त दिवाली, छठ पूजा इत्यादि जैसे मुख्य त्यौहार भी थे.
कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के डिमांड में कमी आने के परिणाम स्वरुप इसके मूल्यों में भी तेजी से कमी होने लगी थी.
सरिया के मूल्य
यदि बात कि जाए सरिया की तो इसके मूल्यों में अभी तो बहुत ही ज्यादा लचीलापन देखा जा सकता है.
किंतु कुछ सप्ताह पूर्व सरिया के मूल्य बहुत ज्यादा बढ़ चुके थे.
उस समय में सरिया ने स्वयं का रिकॉर्ड खुद ही तोड़ दिया था.
सरिया के मूल्य बहुत ही ज्यादा अधिक हो गए थे. आपको बता दें कि अप्रैल के महीने में सरिया ₹75000 प्रति टन के हिसाब से बेचा जा रहा था.
यदि बात की जाए ब्रांडेड सरिया की तो इनके मूल्य ₹100000 प्रति टन के हिसाब से थे.
किंतु अभी इनके मूल्य में बहुत ही ज्यादा राहत देखी जा सकती है.
सरिया के मूल्य अभी ₹65000 प्रति टन के हिसाब से मिल रहे हैं.
वही बात की जाए ब्रांडेड सरिया के मूल्य की तो यह ₹80000 से लेकर के ₹81000 प्रति टन के हिसाब से बेचें रहे हैं.
सीमेंट के मूल्य
सीमेंट के मूल्य में कमी साफ तौर से देखी जा सकती है. उत्तर प्रदेश में सीमेंट के मौजूदा मूल्य क्या है? इस विषय में बात करते हैं.
बिरला उत्तम सीमेंट ₹400 प्रति बोरी के हिसाब से बेचा जाता था. किंतु अभी इसके मूल्य में ₹20 की गिरावट हो चुकी है.
यानी यदि अभी आप बिरला उत्तम सीमेंट की खरीदारी करते हैं तो आपको एक बोरी के लिए केवल ₹380 देने पड़ेंगे और यदि बात की जाए एसीसी ब्रांड सीमेंट की तो यह ₹450 प्रति बोरी से घटकर के ₹440 प्रति बोरी के हिसाब से बेचा जा रहा है.
अर्थात यदि आप इस समय में सीमेंट की खरीदारी करते हैं, तो फिर आप प्रति बोरी के ऊपर ₹10 ले कर के ₹30 तक की बचत चुटकियों में कर सकते हैं.
किंतु एक विशेष बात का ख्याल रहे कि सीमेंट के मूल्य में केवल अभी ही यह गिरावट देखी गई है.
किंतु भविष्य में सीमेंट के मूल्यों में और भी ज्यादा वृद्धि हो सकती है. इसकी स्पष्टीकरण भी मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से प्रदान की जा चुकी है.
आने वाले कुछ दिनों में इससे संबंधित खबरें भी सभी लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर दी जाएगी.
किस बात का ख्याल रखें?
जब भी कंस्ट्रक्शन कार्य की बात आती है, तो फिर इसे एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य हो जाता है, क्योंकि यह कोई मामूली बात नहीं होती है, इस कार्य को करने से पूर्व एक प्रॉपर प्लानिंग करनी होती है.
उसके पश्चात ही कंस्ट्रक्शन कार्य के सफल होने की संभावना 100 प्रतिशत होती है.
वहीं दूसरी ओर यदि आप कंस्ट्रक्शन कार्य हेतु किसी अनुभवी मिस्त्री का चयन करते हैं तो फिर इस संदर्भ में भी आपको लाभ प्राप्त होगा.
अनुभवी मिस्त्री के चयन के परिणाम स्वरूप आपको सर्वप्रथम तो कंस्ट्रक्शन में बहुत ही ज्यादा सहायता प्राप्त होगी. कौन से कार्य करने है, कौन से कार्य नहीं करने हैं इस बात का ज्ञात हो पाएगा.
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सरीया और सीमेंट के मूल्यों से जुड़ी सारी बातें बताई है.
हमें उम्मीद है कि उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपको लाभान्वित करेंगी.