Sariya And Cement Today Rate: जानें सरिया सीमेंट के प्राइस

अपने घर का सपना हर किसी के लिए बहुत खास होता है. जिसे पूरा करने के लिए अच्छे खासे पपैसों की जरूरत पड़ती है. लेकिन आज की खबर के बाद आप काम पैसों में भी घर बना पाएंगे क्यूंकि सरिया और सीमेंट घर निमार्ण के दो बड़े खर्चीले सामान अब सस्ते हो गए है.

कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स के मूल्यों में काफी गिरावट देखी जा सकती है. जोकि कंस्ट्रक्शन कार्य के लिए बेहद लाभकारी होने वाली है.

यदि आप चाहें तो आप इस का लाभ उठा कर के अपने सपनों का महल बेहद कम पैसों में खड़ा कर सकते हैं.

लेकिन इन सभी जानकारी से रूबरू होने के लिए आवश्यक है कि आप हमारे इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े.

जब भी गृह निर्माण कार्य किया जाता है, तब इसे बहुत बड़ी बात मानी जाती है क्योंकि मध्यवर्गीय परिवारों तथा निम्न वर्गीय परिवारों के लिए घर केवल घर नहीं अपितु भावनाएं होती है. 

बड़ी पूंजी की आवश्यकता होती है

इस महंगाई के दौर में यदि आप घर बनाने जैसे महंगे और कठिन कार्य का संकल्प लेते हैं, तो फिर आपको इस बात का अनुमान भी अवश्य ही हो जाना चाहिए कि कितने रुपए आपको इस कार्य हेतु खर्च करने पड़ेंगे?

जितने रूपए इस कार्य में खर्च होंगे आपको उतने रुपयों का इंतजाम भी करना होगा।

बहुत सारे लोग तो अपने संपूर्ण जीवन की जमा पूंजी इस कार्य हेतु इकट्ठा करते हैं.

यहाँ तक की कुछ लोग तो विभिन्न बैंकों से होम लोन भी प्राप्त करते हैं.

इस प्रकार बहुत उपायों से घर बनाने के लिए पैसों को इकट्ठा किया जाता है, इन सभी बातों से आपको इस बात का अनुमान तो अवश्य ही हो गया होगा, कि कितने रुपए इस कार्य में खर्च करने पड़ सकते हैं.

मोरंग बालू के दाम बढ़ सकते हैं

बरसात के कारण मोरंग बालू के दामों में वृद्धि हो सकती है, यदि इसके कारण की बात की जाए तो बरसात आने के परिणाम स्वरूप नदियों में काफी ज्यादा उफान आ जाता है तथा मोरंग जैसे बालू निकालने में बहुत सारी घटनाएं भी हो जाती है.

इस वजह से मार्केट में ज्यादा डिमांड होने से मोरंग बालू या अन्य बालों के मूल्य आसमान की ऊंचाइयों पर जा पहुंचे हैं.

बात की जाए वर्तमान की तो वर्तमान में बरसात की समाप्ति हो चुकी है. जिसके परिणाम स्वरुप नदियों में होने वाला यह उफान अब स्थिर हो चुका है.

जिसके वजह से मोरंग बालू के मूल्यों में भी अभी थोड़ी सी राहत देखी जा सकती है.

लोग घर बनाने से परहेज करते हैं

इस महंगाई के प्रकोप से बचने के प्रत्येक उपाय विफल होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोग अक्सर स्वयं का घर बनाने जैसे महंगा और खर्चीला काम को करने से परहेज कर रहे हैं.

यदि आप भी उन्हीं लोगों में शामिल है, तो फिर अब आपको इससे परहेज करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि कंस्ट्रक्शन मटेरियल के मूल्य में कमी होती नजर आ रही है.

सरिया सीमेंट के साथ-साथ रेत के मूल्य भी अभी बजट फ्रेंडली लग रहे हैं. इसके अलावा सरिया के मूल्य में और भी ज्यादा गिरावट होने की संभावना है.

किंतु सीमेंट के साथ यह परिस्थितियां विपरीत है अर्थात सीमेंट के मूल्य बढ़ने की संभावना है.

नए दाम लागू हो चुके हैं

फिलहाल तो अभी सीमेंट के मूल्य ₹346 से लेकर के ₹400 तक निर्धारित किए गए हैं. ईट की यदि बात की जाए, तो ₹6000 से लेकर के ₹7000 रुपए के मध्य में चल रहा है.

कारोबारियों का कहना है कि निर्माण सामग्रियों के मूल्य कम होने का लाभ उठाकर के लोग घरों का निर्माण प्रारंभ कर सकते हैं.

इस बार तमाम सामग्रियों की मांग बढ़ रही है इस मांग के चलते इनके दाम भी बढ़ रहे हैं.

इस महीने कीमतें पुनः से बढ़ी

यदि आप भी स्वयं का घर बनाने के विषय में सोच रहे हैं, तो इसमें और देर करने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है.

सरिया समेत अन्य निर्माण सामग्रियों के मूल्य पुनः से बढ़ने लगे हैं.

इस महीने में ही कुछ राज्यों में बार की कीमत में ₹3000 प्रति टन की वृद्धि हो गई है.

इसी प्रकार से सीमेंट के मूल्यों में भी ₹10 से लेकर ₹20 में प्रति बोरी की वृद्धि हो सकती है.

मूल्यों में उतार-चढ़ाव

मार्च में कुछ जगहों पर बार के मूल्य ₹50000 प्रति टन के हिसाब से चल रहे थे. अभी यह शहरों में ₹46300 से लेकर के ₹57000 प्रति टन के कीमतों पर उपलब्ध करवाई जा रही है.

इस महीने के प्रथम सप्ताह में यह कई जगहों पर ₹44000 प्रति टन पर आ चुके थे. न केवल स्थानीय बल्कि ब्रांडेड बार के मूल्यों में भी पिछले कुछ महीनों से भारी गिरावट देखी जा सकती है.

अभी ब्रांडेड बार की कीमत ₹50,000 हजार रुपए से लेकर के ₹80,000 प्रति टन के हिसाब से चल रही है, यही कीमत मार्च 2022 में लगभग ₹100000 प्रति टन के करीब पहुंच गए थे. 

इस प्रकार से कैसे बचाएं

बहुत सारे ऐसे टिप्स और ट्रिक्स इंटरनेट की समुद्र में तैरते रहते हैं, जो इस बात का दावा करते हैं कि वह हजारों रुपए तक के पैसों की बचत करवा करके आपको दे सकते हैं.

किंतु यह कितना सत्य और असत्य यह तो उन टिप्स और ट्रिक्स को अपनाने के पश्चात ही पता चलता है.

पैसो को बचाने का अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं होता है, कि कार्य के समय में कुछ पैसे बचा ले लेकिन भविष्य में उसके स्थान पर और भी ज्यादा अधिक पैसे खर्च करने पड़े.

घर बनाते समय लंबी सीधी और हल्की लकड़ियों की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होती है. ऐसे में शीशम और सागवान की लकड़ीयों को सर्वाधिक प्राथमिकता दी जाती है. जो कि काफी महंगी भी आती है लेकिन इन के जगह पर सस्ती लकड़ियों का प्रयोग किया जाए तो यह भी काम चला सकती है.

इसके अलावा चौखट अक्सर लकड़ियों के बनाए जाते हैं. लेकिन यदि आप कंक्रीट के चौखट को बनाते हैं तो फिर इससे आप पैसों की बचत आसानी से कर सकते हैं.

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सरिया और सीमेंट के मूल्यों से जुड़ी सारी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराइ है.

हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियों से आपको फायदा पहुंचेगा। अपना समय हमें देने के लिए आपका धन्यवाद!.

Leave a Comment