Gold Price Today: जानिए सबसे सस्ता सोना कहां मिल रहा है?

यदि आप भी स्वर्ण आभूषण के शौकीन हैं तो फिर इसकी खरीदारी करने हेतु सर्वाधिक अनुकूल परिस्थितियां आ चुकी है, जिसका फायदा आपको अवश्य से अवश्य ही उठा लेना चाहिए.

इस पोस्ट में हम आप सभी लोगों के समक्ष स्वर्ण के मुल्यों से जुड़ी सारी आवश्यक जानकारियां प्रदान करेंगे, जिसे जानने के पश्चात आपको सोने की खरीदारी में सहायता प्राप्त होगी.

सोने के ग्राहकों के लिए खुशखबरी

यदि आप भी स्वर्ण खरीदने की ताक में बैठे हुए हैं, तो फिर इस कार्य हेतु आपको बिल्कुल भी विलंब नहीं करना चाहिए, क्योंकि सोना खरीदने वाले सभी ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ चुकी है.

आपको बता दें कि अब सोने अपने 5 महीने के निचले स्तर पर जा पहुंचा है. इससे संबंधित सभी विस्तृत विवरण इसी पोस्ट में नीचे उल्लेखित है.

भारत में सोने के मूल्य ने तेजी का रुख अपना लिया है. 2 दिन पहले एमसीएक्स पर सोना 0.3% बढ़कर के 5 महीने के उच्चतम स्तर ₹54,006 प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है.

चांदी 0.8% वृद्धि के साथ ₹66970 प्रति किलो ग्राम हो चुकी थी. लेकिन अभी एमसीएक्स पर सोना ₹53,780 पर ट्रेड कर रहा है, वहीं चांदी ₹65,660 के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

वैश्विक बाजार में क्या है हाल?

आपको इस बात की जानकारी प्रदान कर दें कि वैश्विक बाजार में सोना 5 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच चुका था. तेजी से बढ़ता हुआ सोना $1800 प्रति औंस के पार जा चुका था.

इसके अलावे इसे अमेरिकी डॉलर में गिरावट का सामर्थ्य भी प्राप्त हुआ है, चीन सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता है और कोरोना प्रतिबंधों के कम होने से वहां सोने की मांग बढ़ चुकी है.

बुधवार को डॉलर के कमजोर होने से सोने के मूल्य में भी तेजी देखी गई है, किंतु गोल्ड मार्केट में अपेक्षाकृत सीमित दायरे में कारोबार हुआ है, क्योंकि निवेशकों ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बढ़ोतरी की गति को मापने की कोशिश करी है.

भारत के विषय में भी जानें

भारत में सोने के मूल्य में तेजी का रुख जारी कर दिया गया है. जबकि चांदी में भी बढ़ोतरी की गई है.

बाजार खुलते ही आज एमसीएक्स पर सोना 0.76% बढ़कर 0.17% या फिर 93 रुपए बढ़ करके ₹53,853 प्रति 10 ग्राम हो चुका है.

उच्च ब्याज दरों ने इस वर्ष मुद्रास्फीति और अन्य अनिश्चितताओं के खिलाफ भी बचाव के रूप में सोने के मूल्यों पर दबाव डाल दिया है.

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार हाजिर बाजार में मंगलवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना ₹53,629 प्रति 10 ग्राम पर बेचा गया है.

जबकि चांदी का मूल्य ₹64,648 प्रति किलोग्राम के हिसाब से रहा है.

पिछले दो हफ्तों में सोने की हाजिर कीमतों में करीब करीब ₹1100 प्रति 10 ग्राम की वृद्धि देखी गई है.

जबकि इस अवधि में चांदी के मूल्यों में ₹3010 तक की वृद्धि प्रति किलोग्राम के हिसाब से हुई है.

यहां है सबसे ज्यादा सस्ता सोना

हमारे देश भारत की राजधानी नई दिल्ली में 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम ₹54150 में आता है. 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम खरीदने के लिए ग्राहकों को ₹54000 देने पड़ते हैं.

लखनऊ में भी नजारा कुछ ऐसा ही है, अर्थात 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको ₹54150 देने पड़ेंगे.

जयपुर में यदि कोई व्यक्ति 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम खरीदता है, तो फिर उसे ₹54150 इस को लेने के लिए प्रदान करने पड़ेगी.

पटना में 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम यदि कोई लेना चाहता है, तो फिर उसे ₹54050 का भुगतान करना पड़ेगा.

बेंगलुरु में भी परिस्थितियां कुछ ऐसी ही है, ₹54050 में आप 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम खरीद सकते हैं.

कोलकाता में ₹54000 में 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम आप खरीद सकते हैं.

हॉल मार्क देखकर

जब कभी भी आप स्वर्ण खरीदने जाते हैं, तो फिर वहां पर सभी लोगों के द्वारा एक सर्वाधिक सामान्य गलती की जाती है, कि वह हॉलमार्क देख करके सोने को नहीं खरीदते हैं.

किंतु ऐसा नहीं करना चाहिए हॉल मार्क से सोने की शुद्धता का पता चलता है, कि सोना कितना अधिक शुद्ध है यदि आप हॉल मार्क लगे स्वर्ण को खरीदते हैं,

तो यदि आप जब कभी इसे बेचेंगे तो फिर आपको उतने ही पैसे वापस मिल जाएंगे जितने में आपने उसे खरीदा था.

बगैर हॉलमार्क के यदि आप स्वर्ण खरीदते हैं, तो संभवतः उसे पुनः से बेचते समय आपको थोड़े दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि स्वर्ण खरीदते समय हॉलमार्क का ध्यान रखना है.

कैरेट क्या होता है?

सोने की शुद्धता पता लगाने के लिए कैरेट का प्रयोग किया जाता है. अर्थात सोना कितना अधिक शुद्ध है वह कैरेट से ही पता चलता है.

सर्वाधिक शुद्धतम्म सोने की अवस्था 24 कैरेट की होती है. 

किंतु जब कभी भी आभूषण बनाए जाते हैं, तो फिर उसमें 22 कैरेट या फिर उससे कम कैरेट का ही प्रयोग किया जाता है. 

24 कैरेट सोने में 99.9% शुद्ध सोना होता है. 22 कैरेट सोने में 91% शुद्ध सोना और वहीं 9% अन्य धातु जैसे की चांदी, तांबा, पीतल, एलमुनियम इत्यादि होते हैं.

24 कैरेट सोने से कभी भी आभूषण नहीं बनाए जाते क्योंकि यह सोने की सर्वाधिक शुद्ध अवस्था होती है।

यह इतना अधिक मुलायम होता है कि उसे चाकू से भी काटा जा सकता है. इस वजह से इस से स्वर्ण आभूषण नहीं बनाया जा सकते हैं.

अन्य गुणवत्ता

सोने में बहुत सारी खूबियां होती है, जो इसे अन्य धातुओं से अलग बनाती है इसमें तन्यता का गुण होता है. अर्थात इसे खींच करके लंबी तार कि शक्ल में परिवर्तित किया जा सकता है.

इसके साथ ही साथ इसे पीट करके पतली चादर के रूप में भी रूपांतरित किया जा सकता है.

इसके अलावा इसे आग में तपाने से इसका रूप और भी ज्यादा निखरता है.

सोने में मौजूद इन्हीं सब गुणवत्ता के परिणाम स्वरुप इससे आभूषण बनाने में इतनी ज्यादा सहायता मिलती है.

इसी वजह से सोने को ही आभूषण बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयोग में लाया जाता है.

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सोने के मूल्यों से जुड़ी चर्चा की है, हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह जानकारियां आपको लाभ पहुंचएगी. धन्यवाद!

Leave a Comment