सरिया सीमेंट के रेट में इन दिनों बहुत उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। आज इनके ताज़ा रेट पर हम चर्चा करेंगे। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई लक्ष्य अवश्य ही होता है, जिसकी प्राप्ति हेतु वह जी जान से मेहनत करता है और उसे प्राप्त कर चैन की सांस लेता है. वहीं कुछ लोगों की यदि बात करें तो उनका लक्ष्य स्वयं का घर बनाने का होता है.
हालांकि बहुत सारे लोगों के द्वारा यह लक्ष्य निर्धारित किया जाता है. किंतु सभी लोग इस कार्य को सफलतापूर्वक नहीं कर पाते हैं.
यदि आप का भी सपना खुद का आशियाना बनाने का है, तो फिर इस कार्य हेतु हमारा यह पोस्ट लाभकारी सिद्ध हो सकता है.
कंस्ट्रक्शन मैटेरियल के घटते बढ़ते दाम
कंस्ट्रक्शन कार्य में कुछ कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है. जिससे कंस्ट्रक्शन कार्य को किया जाता है, इनमें मुख्य रूप से सरिया, सीमेंट, रेत, बार तथा ईट सम्मिलित होते हैं.
इनमें से यदि एक के मूल्यों में हल्की सी भी ऊंच-नीच हो जाती है, तो फिर इसका प्रत्यक्ष प्रभाव कंस्ट्रक्शन कार्यों पर देखा जा सकता है.
वैसे अभी हाल फिलहाल तो इन मैटेरियल्स में से एक सरिया के मूल्यों में गिरावट आई है.
फिर बरसात के दिनों में इन सभी के मूल्यों में गिरावट आई थी, क्योंकि बरसात के मौसम में देश के बहुत से क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही थी.
उस समय में कंस्ट्रक्शन कार्य को करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल था ऐसे में इस कार्य में पूर्णता विराम लग चुका था.
कार्यों में विराम का अर्थ है, की इन मैटेरियल्स के डिमांड में कमी आई और इसका प्रत्यक्ष प्रभाव इनके मूल्यों पर देखा जा सकता है.
बजट बनाना आवश्यक है
जब भी घर बनाने की बात आती है, तो फिर इसमें सर्वप्रथम बजट का ख्याल रखा जाता है. जिससे कि कल्पनाओं के मुताबिक और महंगाई के इस प्रकोप को झेलते हुए भी आप अपने गृह निर्माण कार्य को सफलतापूर्वक कर सके.
बहुत सारे तो ऐसे लोग होते हैं, जो अपने संपूर्ण जीवन की जमा पूंजी गृह निर्माण कार्य में न्योछावर कर देते हैं.
कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो कि बैंकों से होम लोन के साथ-साथ मित्रों तथा रिश्तेदारों से भी लोन लेते हैं. जिससे कि उन्हें नहीं घर बनाते समय पैसों की कमी का सामना ना करना पड़े.
इस वजह से एक संतोष पूर्ण प्रारूप बना लेना बेहद ही आवश्यक है, जिससे कि आपको इस बात का अनुमान हो जाएगा कि कितने रुपए तक का खर्च आपको कंस्ट्रक्शन वर्क में आएगा.
कंस्ट्रक्शन कार्य को मध्य में ना रोके
घर बनाने के कार्य को करना कोई मामूली बात नहीं है, यदि एक बार इस कार्य को प्रारंभ कर दिया जाए तो इसे पूर्ण होने के पश्चात ही छोड़ना चाहिए।
यदि आप अपना घर बनाने का काम शुरू करते हैं, लेकिन इसे किसी कारणवश मध्य में ही छोड़ देते हैं, तो फिर इस प्रकार से आपको इसमें ज्यादा खर्च आ सकता है.
ऐसा इसलिए जब आप कुछ दिनों के गैप के बाद से अपने कार्य को शुरू करेंगे उस समय आपके पास मौजूद मैटेरियल्स संभवतः खराब हो सकते है.
इसके अलावा इन चीज़ो के मूल्य में भी उतार-चढ़ाव बना ही रहता है. यदि आपने जब दोबारा से कार्य शुरू किया किंतु उसे समय के मूल्य और भी ज्यादा बढ़ गए तो इस प्रकार से समस्या आपको ही होगी.
सरिया के मूल्य जानें
हमने नीचे कुछ मुख्य क्षेत्रों के नाम उल्लेखित किए हैं और वहां पर सरिया का मूल्य क्या है? इसका भी उल्लेख प्रदान किया है-
कोलकाता, पश्चिम बंगाल में सरिया का मूल्य ₹45800 से लेकर के ₹49000 तक है.
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में ₹45300 से ₹49000 है.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ₹48700 से ₹52400 है.
महाराष्ट्र के मुंबई में ₹55200 से ₹54800 है.
महाराष्ट्र के नागपुर में ₹51000 से ₹54200 है.
महाराष्ट्र के जालना में ₹54000 से ₹55100 है.
गुजरात के भावनगर में ₹52700 से ₹56700 है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में ₹57000 से ₹59000 है.
उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में ₹52900 से ₹55000 है.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ₹53000 से ₹55800 है.
मध्यप्रदेश के इंदौर में ₹53500 से ₹55300 है.
देश की राजधानी नई दिल्ली में ₹55000 से 56900 रुपए है.
गोवा में ₹53800 से ₹57000 है.
हैदराबाद में ₹52000 से लेकर ₹56500 है.
तमिलनाडु के चेन्नई में ₹55000 से ₹58000 है.
पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में ₹54300 से ₹57000 है.
सीमेंट के विषय में भी जानें
सीमेंट भी कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स की सूची में सम्मिलित किया जाता है. इसके भी मूल्य में यदि हल्की सी ऊंच-नीच होती है, तो इसका प्रत्यक्ष प्रभाव कंस्ट्रक्शन कार्य पर दिखाई देता है.
सीमेंट के मूल्य बजट फ्रेंडली तो है क्योंकि इसके मूल्य में प्रति बोरी के हिसाब से ₹10 से लेकर के ₹30 तक की गिरावट देखी गई है.
यदि आप अभी सीमेंट की खरीदारी करते हैं तो फिर यह आपको लाभ प्रदान करेगी.
₹400 में बिकने वाला बिरला उत्तम सीमेंट ₹25 की गिरावट के साथ बाजारों में ₹375 प्रति बोरी के हिसाब से उपलब्ध है.
एसीसी सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, प्रिया सीमेंट, श्री सीमेंट इत्यादि के मूल्य में भी अभी नरमाहट देखी जा सकती है.
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सरिया और सीमेंट के मूल्यों से जुड़ी सारी आवश्यक जानकारियां उजागर की है.
हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपको फायदा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगी. धन्यवाद!