Sariya Cement Today Rate: सरिया सीमेंट हुआ सस्ता, ये है ताजा रेट

आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोग सरिया और सीमेंट के नए मूल्यों पर बातें करने वाले हैं. जब भी कंस्ट्रक्शन काम होते हैं तो इन सभी वस्तुओं का प्रयोग होना पूर्णता सुनिश्चित होता है. 

ऐसा नहीं होता है कि इन वस्तुओं के बगैर कंस्ट्रक्शन काम को किया जा सके, क्योंकि कंस्ट्रक्शन काम में कुछ जरूरी मटेरियल की आवश्यकता होती है और उनके बिना इस काम को कर पाना असंभव के बराबर होता है.

लोगों का सपना होता है घर बनाना .

ज्यादातर लोगों के मन मस्तिष्क में सदैव यही बात घूमते रहता है कि वह अपने जीवन काल में एक बार स्वयं का घर बनाने योग्य बन जाए.

जिससे वहां पर सब कुछ उनकी आवश्यकता और इच्छा अनुसार ही हो.

कहने का मतलब यह है कि इंसान जब कभी भी खुद का घर बनाता है तो घर बनाने से पहले उसकी कल्पना करता है,

कि उस घर में उसके कमरे कितने होंगे? किस प्रकार से होंगे? कैसे दरवाजे होंगे? कैसे खिड़कियां होंगी? दीवारों पर किस प्रकार के रंग होंगे? 

इस बात का निर्धारण पूर्व ही कर लिया जाता है, क्योंकि घर बनाने से पहले इसकी कल्पना की जाती है कि वह कैसा होना चाहिए इस वजह से घर को सपने की उपाधि दी जाती है.

यह कार्य सरल नहीं है 

वैसे तो कोई भी काम को कर पाना थोड़ा मुश्किल ही होता है. ऐसे में अगर आपका सपना खुद का घर बनाने का है तो आप सोच सकते हैं कि इसमें कितनी बड़ी दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ेगा.

ऐसा इसलिए क्योंकि इस महंगाई के दौर में जहां लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है.

ऐसे में आप इतने बड़े कार्य को अपने हाथ में लेते हैं, तो यह कोई चुनौती से कम नहीं है. 

घर बनाने में बहुत ही ज्यादा पैसे लगते हैं. लोगों के जीवन भर की जमा पूंजी घर बनाने में ही चली जाती है.

लोग जीवन भर अपने पैसों को एकत्रित करते हैं तब जाकर के कहीं घर बनाने का सपना पूरा हो पाता है.

लोगों की कल्पनाओं में आई जान

इस बढ़ती महंगाई के चलते सब चीजों का मूल्य ही बढ़ चुका है. छोटी से छोटी चीज अब बहुत ही ज्यादा कीमत पर बेची जा रही है.

ऐसे में घर बनाने में जिन वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है उनकी क़ीमत तो आसमान छू रही है.

बहुत से लोगों के द्वारा यह कल्पना की जाती है कि काश इनके मूल्यों में गिरावट आ जाती! काश कहीं इन मूल्यों पर इतनी गिरावट आ जाए कि उनके गृह निर्माण कार्य को कर पाना संभव हो सके!

हम आपको बता दें कि आपकी यह कल्पना अब सत्य हो चुकी है, क्योंकि गृह निर्माण कार्यों में प्रयोग की जाने वाली मैटेरियल अर्थात कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स की कीमतें अब बहुत ही ज्यादा गिर चुकी है.

ऐसे में अगर आपका भी घर बनाने का सपना है तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है.

सरिया सीमेंट के रेट में उतार-चढ़ाव

आपकी जानकारी के लिए हम आप को इस बात से अवगत करवा दें कि भवन निर्माण की सामग्रियों में दिन-प्रतिदिन उतार-चढ़ाव लगा ही रहता है. 

ऐसे में जो भी व्यक्ति घर बनाने के विषय में सोच रहे हैं, वह सर्वप्रथम न्यूज़ के माध्यम से सरिया सीमेंट के दामों के बारे में जानकारी अवश्य से जुटा लें.

जैसे ही इन भवन निर्माण सामग्री की कीमतों में गिरावट आती है तुरंत ही उन्हें खरीद लेना चाहिए और गृह निर्माण कार्य को प्रारंभ करना चाहिए. 

सरिया सीमेंट के ताज़ा रेट

सरिया सीमेंट के मूल्य की यदि बात की जाए तो अभी के समय में सरिया और सीमेंट के दाम में बहुत ही ज्यादा मंदी देखने को मिल रही है.

ऐसे में लोग बिना किसी झंझट के मकान निर्माण कार्य को प्रारंभ कर सकते हैं.

सरिया के कीमतों की यदि बात की जाए तो अभी सरिया का ताजा रेट ₹75000 प्रति टन से नीचे है, जो कि इससे पहले काफी चल रहे थे.

अगर आप इस समय सरिया को खरीदते हैं तो आप इसमें ₹2000 से लेकर के ₹5000 के मध्य में पैसों की बचत कर सकते हैं.

सीमेंट के रेट कि यदि बात की जाए तो सीमेंट अभी ₹400 से नीचे की एक बोरी का रेट चल रहा है.

साफ-साफ कहा जाए तो आप सीमेंट के ऊपर प्रति बोरी के हिसाब से ₹10 से लेकर के ₹40 की बचत कर सकते हैं.

टिप्स और ट्रिक्स से भी बचा सकते हैं पैसे

टिप्स और ट्रिक्स के प्रयोग से भी आप पैसों की अच्छी खासी बचत कर सकते हैं.

वैसे तो इंटरनेट में गृह निर्माण को लेकर के बहुत सारे टिप्स और ट्रिक्स आए दिन आते ही रहते हैं.

जैसे कि आपको यदि एक माले का ही घर बनाना है तो आप बिना बीम के भी यह कर सकते हैं.

इस प्रकार से आप सरिया, सीमेंट और रेत के साथ-साथ मजदूरों की मजदूरी के पैसे भी बचा सकते हैं.

और तरीके भी है उपलब्ध

वैसे तो पैसे बचाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं, जिससे आप घर बनाने समय ₹100 से लेकर के ₹150 की ही नहीं अपितु हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं.

अगर आप सामान्य ईंटों के स्थान पर फ्लाई ऐश के बने ईंटों को प्रयोग में लाते हैं, तो इस प्रकार से सबसे पहले तो पैसों की बचत होती है.

इसके पश्चात यदि आप इन ईटों का प्रयोग घर बनाने में करते हैं तो उसके पश्चात दीवार में प्लास्टर करने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप उस दीवार पर सीधे पुट्टी चढ़ाकर के पेंट कर सकते हैं. 

इस तरह से आपके प्लास्टर में खर्च होने वाले पैसों की बचत हो जाएगी. इससे तो आपकी सीमेंट के पैसे के साथ साथ , रेत के पैसे और आप जो मजदूरों को पैसे देंगे उसकी भी बचत होगी.

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सरिया और सीमेंट के मूल्यों को लेकर के जो नई अपडेट है, उसके बारे में आवश्यक जानकारियां प्रदान की है.

हमें उम्मीद है कि हमारा प्रयास आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा.

Leave a Comment